7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड से बच्चे समेत तीन मरे

मालदा : मालदा में ठंड से तीन लोगों की मौत हो गयी. तृणमूल कांग्रेस संचालित ग्राम पंचायत प्रधान पॉली कर्मकार ने ठंड से तीनों की मौत की बात स्वीकारते हुए ब्लॉक प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है. घटना चांचल दो नंबर ब्लॉक के चंद्रपाड़ा ग्राम पंचायत इलाके में घटी. स्थानीय आरएसपी विधायक रहीम बक्सी पंचायत व […]

मालदा : मालदा में ठंड से तीन लोगों की मौत हो गयी. तृणमूल कांग्रेस संचालित ग्राम पंचायत प्रधान पॉली कर्मकार ने ठंड से तीनों की मौत की बात स्वीकारते हुए ब्लॉक प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है. घटना चांचल दो नंबर ब्लॉक के चंद्रपाड़ा ग्राम पंचायत इलाके में घटी.
स्थानीय आरएसपी विधायक रहीम बक्सी पंचायत व प्रशासन की भूमिका को लेकर क्षुब्ध हैं. उनका कहना है कि प्रशासन की व्यर्थता के कारण ही गरीब लोगों को गरम कपड़े नहीं मिल रहे हैं. इलाके में ठंड से एक बच्च समेत तीन लोगों की मौत की घटना हिला देनेवाली खबर है. बीडीओ से इलाके में गरम कपड़े वितरण करने की अपील की गयी है. नहीं तो ठंड से मौत होती रहेगी. चंद्रपाड़ा ग्राम पंचायत सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात को जदुपुर गांव निवासी अबुल हुसैन (57) की मौत हो गयी. वहीं, अब्दुल के आठ वर्षीय मिराज अली की मौत हो गयी.
दूसरी ओर, गुरुवार रात को साढ़े 11 बजे बलरामपुर गांव निवासी रजिया बीबी (47) की ठंड से मौत हो गयी. मृत अबुल हुसैन की पत्नी गोलापी बीबी ने बताया कि उम्र ज्यादा होने के कारण उसका पति काम नहीं कर पा रहा था. घर की छत की टिन टूट गयी है, जिस कारण ठंड ज्यादा लगती है. गरम कपड़े खरीदने के लिए उनके पास रुपये नहीं थे. बुधवार रात को वह अचानक बीमार पड़ गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, मिराज अली के पिता अब्दुल मियां ने बताया कि वह आइसक्रीम बेच कर संसार चलाता है. बेटे को गरम कपड़ा खरीद देने का रुपये नहीं थे. वह काफी दिनों से ठंड से तकलीफ पा रहा था. ठंड के कारण अस्वस्थ हो जाने से उसकी मौत हो गयी. रेजिया बीबी के पति साकिर अली ने भी कुछ ऐसा ही कहा. स्थानीय पंचायत प्रबंधन के अनुसार, जदुपुर व बलरामपुर गांव दोनों ही महानंदा नदी के इलाके में है.
जगह खाली होने के कारण ठंड का अनुभव ज्यादा होता है. यहां के ज्यादातर परिवार गरीब है. ज्यादातर लोगों के घर टूटे-फूटे है. मालतीपुर विधानसभा के आरएसपी विधायक रहीम बक्सी ने बताया कि ब्लॉक प्रशासन ने 500 कंबल दिया था. यहां 209 बूथ हैं. प्रत्येक बुथ में करीब एक हजार लोग रहते हैं. प्रशासन के 500 कंबल किसी कुछेक लोगों को ही मिल पाया. चांचल दो नंबर ब्लॉक के बीडीओ इशे तामांग ने बताया कि वर्तमान में सभी को राहत सामग्री व गरम कपड़े देना संभव नहीं है. ब्लॉक प्रशासन के पास जितनी राहत सामग्री थी, पंचायत व स्थानीय प्रतिनिधियों के जरिये उसे बांट दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें