स्वतंत्रता दिवस पर सेवा मंच का एक शाम देश के नाम

सिलीगुड़ी: मारवाड़ी सेवा मंच की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर ‘एक शाम देश के नाम’ देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन करेगी. सेवा मंच इस साल चौथी बार इसतरह का प्रतियोगिता करने जा रही है. प्रतियोगिता में नाम देने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है. यह जानकारी मंच के सचिव रमेश वैद्य ने सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 7:51 AM

सिलीगुड़ी: मारवाड़ी सेवा मंच की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर ‘एक शाम देश के नाम’ देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन करेगी. सेवा मंच इस साल चौथी बार इसतरह का प्रतियोगिता करने जा रही है. प्रतियोगिता में नाम देने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है.

यह जानकारी मंच के सचिव रमेश वैद्य ने सोमवार को एक प्रेस-वार्ता में दी. इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष के रमेश अग्रवाल, फाउंडर प्रेसीडेंट सुरेश मित्रुका, रामबाबू मंत्री, सुनील सिंहल, अरूण कंदोई, विनोद मित्रुका सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.

रमेश वैध ने आगे बताया कि प्रतियोगिता इस्कॉन मंदिर में होगी. इसमें दो वर्ग होंगे. पहले वर्ग में एक से 15 वर्ष आयु के प्रतिभागीत तथा दूसरे वर्ग में 16 से 30 आयु वर्ग के प्रतिभागी नाम दे सकते है. ऑडिसन चार अगस्त को होगा. फाइनल में 16 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को नकद राशि 15 हजार तथ रनर अप को पांच हजार एक सौ रूपये का ईनाम दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version