अपने काम को समाज सेवा के रूप में लेते हैं भीम बहादुर छेत्री

सिलीगुड़ी: यूं तो रोजगार के बहुत सारे साधन है, लोग तरह-तरह से रोजगार कर अपनी जीविका चलाते हैं. लेकिन भीम बहादुर छेत्री की बात इस मामले में कुछ अलग है. अपर बागडोगरा के राजप्रभा कंप्लेक्स में जीपी मैनपावर सर्विसेस नाम से श्री छेत्री अपना संस्थान चलाते हैं. इसके माध्यम से वे बेरोजगारों को नौकरी उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 7:51 AM

सिलीगुड़ी: यूं तो रोजगार के बहुत सारे साधन है, लोग तरह-तरह से रोजगार कर अपनी जीविका चलाते हैं. लेकिन भीम बहादुर छेत्री की बात इस मामले में कुछ अलग है. अपर बागडोगरा के राजप्रभा कंप्लेक्स में जीपी मैनपावर सर्विसेस नाम से श्री छेत्री अपना संस्थान चलाते हैं. इसके माध्यम से वे बेरोजगारों को नौकरी उपलब्ध कराते हैं.

वर्ष 2008 से ही उनका यह काम बदस्तूर जारी है. वे कहते हैं कि यहां के बेरोजगार लोगों को रोजी-रोटी जुगाड़ कर देना ही उनका लक्ष्य है. इस काम में उन्हें काफी राहत महसूस होती है. वे लोगों को दिल्ली, गुजरात, चेन्नई, ओड़िशा सहित अन्य राज्यों में स्थित विभिन्न कंपनियों, होटलों, कारखानों में नौकरी उपलब्ध कराते हैं. इसमें विभिन्न तरह की नौकरियां होती हैं. कई स्कूलों के लिए शिक्षक भी मुहैया कराते हैं.

वे कहते हैं कि बहुत सारे लोग श्रमिक को भेज कर उनका पैसा हड़प कर जाते हैं. उनके लिए वहां कोई सुविधा तक नहीं मुहैया कराया जाता है. लेकिन वे ऐसा नहीं करते हैं. वे सबसे पहले श्रमिकों का ध्यान रखते हैं. उन्हें उपयुक्त वेतनमान दिलाते हैं. साथ ही उनके रहने आदि की पूरी व्यवस्था करते हैं. 1963 में जन्में श्री छेत्री का सपना भारतीय सेना में शामिल होना था. उनका यह सपना भी पूरा हुआ. 22 साल तक उन्होंने फौज में नौकरी की. उसके बाद वीआरएस लेकर वे कुछ नया करने की मंशा लिए यहां पहुंचे. पहले वे दूसरे के यहां काम किया. बाद में खुद का काम शुरू किया. उन्होंने मौजूदा पेशे को समाज सेवा के रूप में अपनाया.

वे कहते हैं कि इस काम में उन्हें काफी सकून मिलता है. जब यह सुनते हैं कि कोई व्यक्ति नौकरी कर अपने परिवार का संचालन कर रहा है तो बड़ा अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि वे अब एक ट्रेनिंग सेंटर खोलेंगे. यहां पर लोगों को उनके काम में दक्ष कर ही उन्हें नौकरी के लिए भेजेंगे. वे कहते हैं कि ऐसा करने से उन्हें कहीं भी जाने पर काम करने में असुविधा नहीं होगी. यह सेवा बिल्कुल नि:शुल्क होगा. वे कहते हैं कि लोगों को जहां काम दिया जाता है, वे बड़ी कंपनी होती है. उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्होंने अब तक काम किया है, उसे वह आगे भी जारी रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version