सिलीगुड़ी: बीएसएफ और डीआरआई के संयुक्त अभियान के तहत रविवार शाम को घोषपुकुर से गांजा सहित गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया. बीएसएफ, नॉर्थ बंगाल फ्रोंटियर के डीआईजी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह गांजा नागालैंड से दलकोला ले जाने की तैयारी थी.
लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर हमने इस नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकने में सफलता पायी.
इसके लिए हमारे जवान और डीआरआई की बड़ी भूमिका है. ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आज उसकी कोर्ट में पेशी होगी. उन्होंने बताया कि जिस ट्रक में गांजा था, उस पर ‘ ऑन आर्मी ड्यूटी’ लिखा था. अंतराष्ट्रीय बाजार में इस गांजा की कीमत एक करोड़ 15 लाख है. कुला 23 क्वींटल 30 किलोग्राज गांजा है, जो 116 पैकेट में पैक किया गया है.