एडीएम कार्यालय पर माकपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
आसनसोल: बर्दवान जिले में सोमवार को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिले भर में माकपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों व जामुड़िया में प्रार्थी मोनोबारा बीबी के पति शेख हसमत की हत्या के विरोध में माकपा सांसद वंशगोपाल चौधरी के नेतृत्व में अतिरिक्त जिलाशासक अंतरा आचार्या के कार्यालय पर पार्टी समर्थकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. […]
आसनसोल: बर्दवान जिले में सोमवार को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिले भर में माकपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों व जामुड़िया में प्रार्थी मोनोबारा बीबी के पति शेख हसमत की हत्या के विरोध में माकपा सांसद वंशगोपाल चौधरी के नेतृत्व में अतिरिक्त जिलाशासक अंतरा आचार्या के कार्यालय पर पार्टी समर्थकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. बाद में एक शिष्टमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा. श्रीमती आचार्या ने पूरे मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को देने का आश्वासन दिया.
मौके पर सांसद श्री चौधरी के साथ-साथ डीवाईएफआई के प्रदेश अध्यक्ष आभास राय चौधरी, माकपा के आसनसोल जोनल सचिव पार्थ मुखर्जी, हीरापुर जोनल सचिव अशोक मुखर्जी, विधायक जहांआरा खान, दीपायन राय आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे.
सांसद श्री चौधरी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि राज्य में परिवर्तन के नाम पर सत्ता में आयी राज्य सरकार केवल दावा करती है परिवर्तन का. सच्चई यह है कि वह जनता को डरा-धमका कर राज्य में राज कर रही है. पंचायत चुनाव में अपनी गुंडागर्दी के दम पर चुनाव जीतने का सपना देखने वाली सरकार के मनसूबों को जनता समझ चुकी है. इसलिए एक के बाद एक कर माकपा नेता व कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. माकपा कार्यकर्ताओं को डराने का यह रवैया उनके किसी कार्य नहीं आयेगा. जामुड़ियां में चुनाव को केंद्र कर प्रार्थी के पति की हत्या करने के बाद भी तृणमूल गुंडावाहिनी पर कोई कार्रवाई नहीं होने से साफ है कि इसी दम पर तृणमूल चुनाव जीतना चाहती है. इसलिए मांग है कि जिलाशासक, अतिरिक्त जिलाशासक इस तरह के मामलों में हस्तक्षेप करे और दोषी अपराधियों पर कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि एडीएम श्रीमती आचार्या ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया है कि वे पूरे मामले की जानकारी डीएम को देंगी.