बराकर बिजली कार्यालय में उपभोक्ताओं की भीड़
बराकर: बराकर विद्युत कार्यालय में कुल्टी,बराकर,सांकतोड़िया, सीतारामपुर के उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में भारी परेशानी हो रही है.भारी भीड़ के कारण उपभोक्ताओं को घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है. सोमवार को बिल काउंटर के हॉल से बाहर दूसरे कार्यालय तक सैक ड़ों उपभोक्ता खड़े रहे. सांकतोड़िया और सीतारामपुर काउंटर में टाटा की एसएपी […]
बराकर: बराकर विद्युत कार्यालय में कुल्टी,बराकर,सांकतोड़िया, सीतारामपुर के उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में भारी परेशानी हो रही है.भारी भीड़ के कारण उपभोक्ताओं को घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है. सोमवार को बिल काउंटर के हॉल से बाहर दूसरे कार्यालय तक सैक ड़ों उपभोक्ता खड़े रहे.
सांकतोड़िया और सीतारामपुर काउंटर में टाटा की एसएपी की सुविधा नहीं होने के कारण विगत 18 जून से बराकर कार्यालय में ही उपभोक्ताओं को बिल जमा करना पड़ रहा है. अन्य कार्यालयों में इस सिस्टम को चालू करने में कम से कम चार महीने लगने की संभावना है. सोमवार को बराकर विद्युत कार्यालय में बिल जमा करने के लिये भारी तादाद में उपभोक्ता लाइन में खड़े रहे. कार्यालय के अंदर पैर रखने की जगह नहीं थी.
चार काउंटर में उपभोक्ता लाइन लगाकर बिल जमा करने में लगे रहे. बिल काउंटर के हॉल में बेकाबू भीड़ से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. स्टेशन प्रबंधक एस दास ने बताया कि पहले ऑन लाइन और ऑफ लाइन से बिल ले लिया जाता था परंतु कंपनी के द्वारा टाटा की लाइन के साथ एसएपी सिस्टम नहीं होने के कारण उक्त जगह बिल नहीं लिया जा रहा है. उक्त सिस्टम को चालू करने के लिये कई अन्य कार्य सीतारामपुर और सांकतोड़िया में किया जायेगा जिसके लिए कम से कम तीन से चार महीना लगेंगे.