रेलवे के नोटिस का बस्ती उन्नयन समिति ने किया विरोध
सिलीगुड़ी: रेलवे जमीन को खाली करने की रेलवे नोटिस का आज बस्ती उन्नयन समिति के बैनरतले जमकर विरोध किया गया. साथ ही पुनर्वास की मांग को लेकर स्थानीय गेट बाजार स्थित एनजेपी रेलवे के प्रशासनिक भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया एवं एडीआरएम दफ्तर का घेराव किया गया. साथ ही प्रदर्शनकारियों के अगुवा नेता […]
सिलीगुड़ी: रेलवे जमीन को खाली करने की रेलवे नोटिस का आज बस्ती उन्नयन समिति के बैनरतले जमकर विरोध किया गया. साथ ही पुनर्वास की मांग को लेकर स्थानीय गेट बाजार स्थित एनजेपी रेलवे के प्रशासनिक भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया एवं एडीआरएम दफ्तर का घेराव किया गया.
साथ ही प्रदर्शनकारियों के अगुवा नेता व समिति के सचिव अली अकबर शेख के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल विभिन्न मांगों को लेकर एडीआरएम को एक ज्ञापन भी सौंपा. अली अकबर ने कहा कि रेलवे की जमीन पर बसे लोगों के लिए पहले रेलवे पुनर्वास की व्यवस्था करे, उसके बाद ही वर्षो से जमीन पर बसावास कर रहे लोग रेलवे की जमीन खाली करेंगे. उन्होंने कहा कि रेलवे की जमीन पर अधिकांश गरीब लोग बसे हैं.
जमीन खाली करने के बाद ये लोग बेघर हो जायेंगे. अगर रेलवे ने पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की, तो गरीब लोग बेघर हो जायेंगे. रेलवे से कई बार इनके लिए पुनर्वास की मांग की गई, लेकिन रेलवे ने इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की. बाध्य होकर आज इन लोगों को यह कदम उठाना पड़ा. उन्होंने एडीआरएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जब तक इन लोगों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की जाती है, तब तक किसी भी कीमत पर ये लोग जमीन नहीं छोड़ेंगे. गौरतलब है कि सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में विभिन्न स्थानों पर रेलवे की जमीन पर घर बनाकर बसे लोगों को रेलवे ने जमीन खाली करने संबंधी नोटिस जारी किया है. यह नोटिस मिलने के बाद ही रेलवे के जमीन पर बसे लोगों में हड़कंप मच गई.
दूसरी ओर, पश्चिम बंग गणतांत्रिक महिला समिति की सिलीगुड़ी इकाई की ओर से भी रेलवे व सरकारी जमीन पर बरसों से बसावास करने एवं दुकानदारी करनेवाले लोगों को पट्टा देने की मांग को लेकर एडीआरएम को ज्ञापन दिया गया. साथ ही एडीआरएम कार्यालय के सामने जमीन खाली कराने के विरुद्ध रेलवे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया.