सात वर्षीय मासूम से दुष्कर्म

सिलीगुड़ी : सात वर्षीय एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मामले के कुछ घंटे बाद ही आरोपी पड़ोसी युवक सलाखों के पीछे पहुंच गया. यह वारदात बीती शाम सिलीगुड़ी के निकट न्यू जलपाइगुड़ी (एनजेपी) क्षेत्र के बाड़ीभाषा इलाके की है. पीड़िता के परिजनों द्वारा बीती रात ही एनजेपी चौकी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 9:58 AM
सिलीगुड़ी : सात वर्षीय एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मामले के कुछ घंटे बाद ही आरोपी पड़ोसी युवक सलाखों के पीछे पहुंच गया. यह वारदात बीती शाम सिलीगुड़ी के निकट न्यू जलपाइगुड़ी (एनजेपी) क्षेत्र के बाड़ीभाषा इलाके की है.
पीड़िता के परिजनों द्वारा बीती रात ही एनजेपी चौकी में पड़ोसी युवक विश्वजीत महंत (18) के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया गया. एफआइआर दर्ज होने के साथ ही पुलिस हरकत में आयी. ओसी अनिर्बन भट्टाचार्य व क्राइम विंग के एसआइ खोगेन राय के नेतृत्व में पुलिस ने रात में ही जाल बिछाया और कुछ ही घंटों में घर से फरार विश्वजीत को स्थानीय साहुडांगी रेल ब्रीज इलाके से अपने गिरफ्त में कर लिया.
पीड़िता द्वारा पुलिस को दिये बयान के अनुसार, विश्वजीत ने कल शाम को बच्ची को बहलाकर व खेल का झांसा देकर अपने घर में बुलाया और घर में किसी भी सदस्य के न होने का फायदा उठाते हुए उसने बच्ची के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. किसी को न बताने की उसने धमकी भी दी. गुप्तांग से लगातार खून रिसते एवं दर्द से रोती-बिलखती बच्ची ने घर लौटकर पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने पहले बच्ची को सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में भरती करवाया. बच्ची की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे रात में ही उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. बच्ची की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
पुलिस का कहना है कि आज दोनों का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. गिरफ्तार विश्वजीत बाड़ीभाषा निवासी छोटन महंत का लड़का है. विश्वजीत मजदूरी का काम करता है. उसे कल जलपाइगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version