रेल पटरी पर वधू का शव मिला
दामाद समेत ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज पुलिस कर रही है पूछताछ रेलवे पुलिस भी जांच में जुटी यौन संबंध बनाने में असक्षम था पति जलपाईगुड़ी : शारीरिक संबंध बनाने में पति के असक्षम होने के कारण तलाक के लिए सालिसी सभा आयोजित होन के पहले ही जयमनी राय (26) नामक एक गृहवधू ने आम्महत्या […]
दामाद समेत ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज
पुलिस कर रही है पूछताछ
रेलवे पुलिस भी जांच में जुटी
यौन संबंध बनाने में असक्षम था पति
जलपाईगुड़ी : शारीरिक संबंध बनाने में पति के असक्षम होने के कारण तलाक के लिए सालिसी सभा आयोजित होन के पहले ही जयमनी राय (26) नामक एक गृहवधू ने आम्महत्या कर ली. आज सुबह धूपगुड़ी रेलवे ओवर ब्रिज के निकट रेल पटरी से जयमुनी राय का शव रेलवे पुलिस को मिला.
मृतका धूपगुड़ी ब्लॉक के मागुरमारी दो नंबर ग्राम पंचायत के भेमतिया गांव की निवासी थी. उसके पिता ने बेटी के आत्महत्या के लिए उसके पति रवि राय व उसके ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराते हुए धूपगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भेज दिया है. धूपगुड़ी थाना की पुलिस व रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसान हरेन राय की बेटी जयमणि राय के साथ कूचबिहार के मेखलीगंज निवासी व किसान सोमारू राय के बेटे रवि राय (38) की शादी सात जुलाई 2014 को हुई थी. हरेन राय का कहना है कि शादी के दो महीने बाद से ही जयमणि अपने पिता के घर बार बार चली आती थी और वह ज्यादातर मायके में ही रहती थी.
शादी के चार महीने बाद जयमणि ने अपने परिवार को बताया कि उसका पति जयमणि शारीरिक संबंध बनाने में असक्षम है. दोनों परिवारों के बीच आलोचना के बावजूद रवि राय ने अपना इलाज नहीं कराया. इसके बाद जयमणि ने तलाक का फैसला लिया. जयमणि के चाचा नरेंद्र नाथ राय ने बताया कि दांपत्य जीवन में समस्या के कारण उसकी भतीजी मानसिक रूप से टूटने लगी थी. आज सुबह भतीजी का शव रेलवे लाइन से मिला. इधर हरेन राय का कहना है कि रवि के शारीरिक असक्षमता के बारे में उसके माता-पिता को जानकारी थी.
फिर भी सब कुछ छीपा कर शादी करायी गयी. दहेज में मोटी रकम व फर्नीचर भी दिये गये थे. दूसरी ओर, धूपगुड़ी थाना पुलिस रवि राय व उसकी मां गिरिबाला राय को पूछताछ के लिए धूपगुड़ी थाना ले गयी. रवि राय ने बताया कि वह काफी दिनों से अपना इलाज करा रहा था, लेकिन इसी बीच उसकी पत्नी मायके चली गयी और तलाक मांगते हुए तीन लाख रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग की थी. तलाक के साथ साथ हैसियत के हिसाब से वह अपनी पत्नी को कुछ धनराशि देने के लिए भी राजी हो गया था. सालिशी सभा में शामिल होने के लिए गुरुवार को वह अपनी मां को साथ में लेकर जयमणि के घर गया था. उसदिन सभा नहीं हुई.
शुक्रवार को सभा बुलायी गयी थी. सभा में फैसला होने के पहले ही उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. रवि राय ने कहा कि उसकी पत्नी की मौत के पीछे वे लोग जिम्मेदार नहीं है. धूपगुड़ी थाना के आइसी जुगल चंद्र विश्वास ने मामले की जांच का आश्वासन दिया.