विमल गुरुंग ने ली जमानत
जलपाईगुड़ी: जीटीए चीफ व मोरचा प्रमुख विमल गुरुंग ने शुक्रवार को जलपाईगुड़ी जिला व दायरा अदालत के चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष आत्मसमर्पण कर जमानत ली. वर्ष 2011 में डुआर्स के नागराकाटा में मोरचा व पुलिस के बीच हुए संघर्ष में उनके खिलाफ नागराकाटा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसके साथ ही वर्ष […]
जलपाईगुड़ी: जीटीए चीफ व मोरचा प्रमुख विमल गुरुंग ने शुक्रवार को जलपाईगुड़ी जिला व दायरा अदालत के चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष आत्मसमर्पण कर जमानत ली. वर्ष 2011 में डुआर्स के नागराकाटा में मोरचा व पुलिस के बीच हुए संघर्ष में उनके खिलाफ नागराकाटा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
इसके साथ ही वर्ष 2009 में भी माल थाने में दर्ज एक मामले में भी उन्हें जमानत मिली.
विमल गुरुंग के साथ मोरचा के दो अन्य नेता रमेश आले व सरस्वती प्रधान ने भी कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर जमानत ली. इसके पहले अदालत ने इनकी अग्रिम जमानत मंजूर की थी. न्यायाधीश के निर्देश पर उन्होंने अदालत में आत्मसमर्पण किया व जमानत लिया.