हादसे से बची देवघर-कोलकाता पैसेंजर

रेल लाइन में थी दरार, ट्रैक मैन ने लाल झंडी दिखा कर रोकी ट्रेन आसनसोल/रूपनारायणपुर : आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत आसनसोल–झाझा रेल खंड के सालानपुर और रूपनारायणपुर स्टेशनों के बीच शनिवार की सुबह डाउन रेल लाइन फट गयी और दरार बन गयी. ट्रेक मैन मुजफ्फर अंसारी ने लाल झंडी दिखाकर देवघर–कोलकाता पैसेंजर ट्रेन को रोका. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2013 12:44 AM

रेल लाइन में थी दरार, ट्रैक मैन ने लाल झंडी दिखा कर रोकी ट्रेन

आसनसोल/रूपनारायणपुर : आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत आसनसोलझाझा रेल खंड के सालानपुर और रूपनारायणपुर स्टेशनों के बीच शनिवार की सुबह डाउन रेल लाइन फट गयी और दरार बन गयी.

ट्रेक मैन मुजफ्फर अंसारी ने लाल झंडी दिखाकर देवघरकोलकाता पैसेंजर ट्रेन को रोका. 45 मिनट तक डाउन लाइन की रेल सेवा प्रभावित हुई. पटरी की मरम्मत कर कॉसनदेकर ट्रेन को 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पास कराया गया.

शनिवार की सुबह कार्य के दौरान ट्रेक मैन मुजफ्फर अंसारी ने पाया कि सालानपुररूपनारायणपुर स्टेशनों के बीच जेमारी सिनेमा हॉल के करीब डाउन लाइन में दरार है और पटरी दो इंच अलग हो गयी है.

उन्होंने लाइन पर लाल झंडी लगाकर इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. 08.52 बजे गुजरने वाली देवघरकोलकाता पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया. अस्थायी मरम्मत कर ट्रेन को दस किलोमीटर की गति से उसी ट्रेक से गुजारा गया. उसके उपरांत चित्तरंजन से सुपरवाइजर एमसी मंडल रेल कर्मियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. दरार की जगह को फीस प्लेट लगाकर नट बोल्ट से मरम्मत की गयी.

वहां से डाउन नयी दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस को धीमी गति से निकाला गया. जिसके उपरांत फीस प्लेट हट गया. पुन: फीस प्लेट को अच्छी तरह लगाकर वहां से मालगाड़ी निकाली गयी. लाइन ठीक रहने के बाद अन्य ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से हुआ.

सात दिन पहले भी पड़ी थी दरार

शनिवार की सुबह जिस जगह पर दरार पड़ी थी, उसी जगह से मात्र कुछ इंच दूरी पर उसी ट्रेक में सात दिन पूर्व भी दरार पड़ी थी. जिसे वेलडिंग कर जोड़ दिया गया था. सात दिन के अंदर उसी ट्रेक के दूसरे स्थान पर दरार होने से चिंता बढ़ी है. मंडल के जनसंपर्क अधिकारी विश्वनाथ मुमरू ने इसकी पुष्टि की.

उन्होंने कहा कि सुबह 08:58 बजे रेलवे लाइन में दरार देखी गयी. इंजीनियरिंग विभाग के कर्मियों ने 09:40 तक लाइन ठीक कर दी. ट्रेनों की आवाजाही नियमित हो गयी. देवघरकोलकाता को छोड़कर अन्य किसी ट्रेन की सेवा प्रभावित नहीं हुई. एक सप्ताह पहले दरार पड़ने के संबंध में उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version