करंजई से आर्थिक अनियमितता को लेकर पूछताछ

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मलय कांति करंजई पर रीमेडियल कॉचिंग और निजी स्वयंसेवी संस्था से कॉलेज फंड के पैसा से ‘विद्या रत्न’ का सम्मान को लेकर शनिवार को विशेष पूछताछ की गयी. प्रतुत चक्रवर्ती की अध्यक्षता में विशेष बैठक बुलायी गयी. करंजई को विद्या रत्न और रीमेडियल कॉलेज के फंड से संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2013 1:06 AM

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मलय कांति करंजई पर रीमेडियल कॉचिंग और निजी स्वयंसेवी संस्था से कॉलेज फंड के पैसा से विद्या रत्नका सम्मान को लेकर शनिवार को विशेष पूछताछ की गयी. प्रतुत चक्रवर्ती की अध्यक्षता में विशेष बैठक बुलायी गयी.

करंजई को विद्या रत्न और रीमेडियल कॉलेज के फंड से संबंधित डाटा को लेकर जलपाइगुड़ी में हाजिर होने को कहा गया है. वेबकूटा के संयोजक डॉ प्रदीप कुमार दत्ता ने अध्यक्ष को मेमोरेंडम सौंपते हुये कहा कि जब तक जांच चल रही है. डाटा के साथ छेड़छाड़ हो इसपर निगरानी रखी जाये. जब तक जांच जारी रहेगी, वे छुट्टी पर नहीं जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version