मेनुका हैदराबाद मैराथन में करेगी शिरकत

सिलीगुड़ी: इंटरनेशनल मैराथन में भाग ले चुकी कर्सियांग की मेनुका राई को हैदराबाद में 25 अगस्त को होने वाले ऑल इंडिया मैराथन 2013 में शिरकत करने का मौका मिला है. उक्त बातें मेनुका को आर्थिक सहयोग दे रहे बागडोगरा स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी की ओर से पंकज मंडल ने कहीं. वह रविवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 7:15 AM

सिलीगुड़ी: इंटरनेशनल मैराथन में भाग ले चुकी कर्सियांग की मेनुका राई को हैदराबाद में 25 अगस्त को होने वाले ऑल इंडिया मैराथन 2013 में शिरकत करने का मौका मिला है. उक्त बातें मेनुका को आर्थिक सहयोग दे रहे बागडोगरा स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी की ओर से पंकज मंडल ने कहीं. वह रविवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मेनुका बहुत ही अच्छी धावक है. जिस तरह से यह मेहनत कर रही है. उसे देखा जाये तो आने वाले समय में यह अपने देश का नाम रौशन करेगी. उन्होंने कहा कि हमारे सोसाइटी की ओर से मेनुका को आर्थिक सहयोग किया जायेगा. जिससे हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया मैराथन 2013 में मेनुका शिरकत करे और वहां जीत हासिल कर देश का नाम रौशन करे.

श्री मंडल ने कहा कि मेनुका बचपन से ही दौड़ती है. एक अच्छी धावक है. मेनुका इंटरनेशनल, नेशनल स्टेट व डिस्ट्रिक लेबल का मैराथन में शिरकत कर चुकी है. आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने की वजह से मेनुका को बहुत बार दिक्कतें आयी है. उन्होंने कहा कि मेनुका यदि ऑल इंडिया मैराथन में अच्छा रेंक हासिल करती है, तो उसे साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाले मैराथन में मौका मिल सकता है.

जो मेनुका को इंटरनेशन लेबल में सही जगह दिला सकता है. मेनुका मुंशी प्रेम चन्द्र कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्र है. पढाई में भी बहुत अच्छी है. मेनुका ने कहा कि उसे इंटरनेशनल लेबल का अच्छा धावक बन कर पूरे विश्व में अपने देश का नाम रौशन करना है. उसने कहा कि ऑल इंडिया मैराथन के लिए प्रतिदिन अभ्यास कर रही है. इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष गोपाल सिंह व एस अग्रवाल के अलावा और भी कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version