सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महिला थाना की पुलिस ने प्रेमिका के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास के आरोप में अनुपम दे नामक युवक को रविवार को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका ने अपने प्रेमी अनुपम पर आरोप लगाया है कि उसने शादी करने का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
इसका विरोध करने पर दूसरी लड़की के साथ सात फेरे लेने प्लान भी उसके प्रेमी ने कर लिया. जिसकी खबर मिलते ही युवती ने इसकी शिकायत थाने में की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनुपम को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी युवक को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.