सिलीगुड़ी: सिक्किम में लगातार हो रही बारिश से पारा काफी गिर चुका है. कंपकंपी भी काफी बढ़ गई है. पहाड़वासी ठिठुरन दूर करने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश अगले 24 घंटे तक जारी रहेगी.
आज भी काफी जगहों पर बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे के अंदर सिक्किम की औसतन तापमान न्यूनतम 5 डिग्री सेंटीग्रेट एवं अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेंटीग्रेट आंकी है. गंगतोक स्थित भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विशेषज्ञ गोपीनाथ राह के अनुसार, यह बारिश कल यानि शुक्रवार तक होने की संभावना है. शनिवार से मौसम सामान्य होने का अंदेशा है. बीते कुछ रोज से सिक्किम के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. इस कारण पारा लगातार नीचे गिरता जा रहा है.
श्री राह ने कहा कि कल सिक्किम में विभिन्न इलाकों में बर्फबारी भी हुई एवं कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ ओले भी पड़े. उन्होंने बताया कि उत्तर बंगाल के दाजिर्लिंग जिले के पार्वत्य इलाकों के काफी जगहों में भी बारिश के साथ ओले पड़े. मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के अंदर पूर्व सिक्किम के गंगतोक में 7.7 मिलीमीटर, तादोंग में 4.7 मिलीमीटर, उत्तर सिक्किम के मंगन में 8.3 मिलीमीटर एवं पश्चिम सिक्किम के ग्लसिंग में 1.0 मिलीमीटर बारिश हुई. इधर, दार्जिलिंग के लोकप्रिय व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल संदकफु, फालुट समेत विभिन्न क्षेत्रों में हिमपात होने की जानकारी मिली है. हिमपात के कारण आज सुबह से शहर में कंपकंपी बनी रही. लोग घरों में ही दुबके रहे. बच्चे से लेकर बूढ़े गरम कपड़े में व हाथ सेंकते नजर आये. दूसरी ओर ठंड में दार्जिलिंग के चौरास्ता में आयोजित विंटर फेस्टिवल के कार्यक्रम में लोगों की भाड़ी भीड़ उमड़ रही है.