मालदा: एक स्कूल शिक्षक पर प्राथमिक कक्षा की छात्र के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. पुलिस ने अभियुक्त शिक्षक स्वरूप हालदार को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार की दोपहर वैष्णवनगर थाना इलाके के नियोगीनगर गांव में यह घटना घटी है. शुक्रवार को छात्र के परिजनों ने इस बारे में थाने में शिकायत दर्ज करायी.
एक निजी स्कूल में छात्र पहली कक्षा में पढ़ती है. स्कूल से लौट कर उसने अपने माता-पिता को शिक्षक की करतूतों के बारे में जानकारी दी. बाद में नाराज लोगों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उक्त छात्र ने बताया कि शिक्षक ने उसे बाथरुम में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत किया.
अभियुक्त शिक्षक मुर्शिदाबाद का रहनेवाला है. वह यहां किराये के मकान में रहता है. पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार किया. छात्र के परिजनों के साथ र्दुव्यहार करने के आरोप में फरार स्कूल के प्रधान शिक्षक को भी पुलिस तलाश रही है.