11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा डीएसए मैदान को दिया जा रहा है नया लुक

सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम के तर्ज पर संवारने का काम जारी मालदा : लंबे 34 साल बाद मालदा जिला क्रीड़ा संस्था मैदान (डीएसए) को नये सिरे से सजाया-संवारा जा रहा है. डीएसए को सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम के तर्ज पर नया लुक दिया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा आंवटित धनराशि से डीएसए मैदान, गैलरी को सजाया […]

सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम के तर्ज पर संवारने का काम जारी
मालदा : लंबे 34 साल बाद मालदा जिला क्रीड़ा संस्था मैदान (डीएसए) को नये सिरे से सजाया-संवारा जा रहा है. डीएसए को सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम के तर्ज पर नया लुक दिया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा आंवटित धनराशि से डीएसए मैदान, गैलरी को सजाया जा रहा है.
दर्शकों के बैठने की जगहों को नीले-सफेद रंग से रंगा जा रहा है. वीआइपी से लेकर आम दर्शकों के बैठेने की जगह, शुद्ध पेयजल, शौचालय, खिलाड़ियों के रहने की जगह आदि का भी निर्माण कार्य चल रहा है. शारीरिक कसरत के लिए है मल्टी जीम बनाये जा रहे हैं. डीएसए मैदान के नये लुक से जिले के क्रीड़ाविद से लेकर वरिष्ठ खिलाड़ी भी खुश नजर आ रहे हैं.
उनका कहना है कि डीएसए मैदान के सौंदर्यीकरण से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा. उल्लेखनीय है कि डीएस ग्राउंड मालदा शहर के आठ नंबर वार्ड में स्थित है. यहां आठ दर्शकों के बैठने के लिए गैलरी व एक वीआइपी गैलरी है. पिछले तीन सालों से यह मैदान बेहाल था. इसके दीवार टूट चुके है. पेयजल की कोइ व्यवस्था नहीं है व शौचालय की स्थिति भी दयनीय हो चुकी है.
रात के अंधेरे में यहां शराब व जुए का अड्डा लगता था. 2012 में शुभेंदु चौधरीको जिला क्रीड़ा संस्था के सचिव पद का कार्यभार सौंपा गया. इसके बाद उन्होंने इस मैदान को सजाने का संकल्प लिया. डीएसए के सचिव शुभेंदु चौधरी ने बताया कि डीएसए के विकास के लिए राज्य सरकार के क्रीड़ा विभाग से आर्थिक मदद मांगी गयी थी. राज्य सरकार ने डीएसए के विकास के लिए दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. प्राथमिक चरण में एक करोड़ 30 लाख रुपये दिये जाने के बाद काम शुरू कर दिया गया है.
सरकारी नियम के तहत टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से निजी ठेकेदार संस्था के जरिये डीएस मैदान के बुनियादी विकास का काम चल रहा है. पहले यहां शौचालय नहीं था. अब यहां पुरुष व महिलाओं के लिए अलग अलग कुल 40 शौचालय बनाये गये. बारिश का पानी जमा न हो, इसलिए हाईड्रेन तैयार किया गया है. मैदान को भिगाने के लिए अंडरग्राउंड में 10 पाइप लाइन बिठाये गये. यहां एक साथ करीब 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. मैदान में नये घास व रात में भी रोशनी का बंदोबस्त किये जाने को लेकर विशेष पहल की जा रही है.
भविष्य में यहां आइएफए व सीएबी संचालित फुटबॉल, क्रिकेट समेत विभिन्न राज्य व राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए मैदान को उपयोगी बनाया जा रहा है. डीएसए के अध्यक्ष तथा मालदा जिला शासक शरद द्विवेदी ने बताया कि मालदा के डीएसके बुनियादी विकास का काम चल रहा है. कई काम पूरे हो गये है. जल्द बाकी के काम भी संपन्न हो जायेंगे. सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम के तर्ज पर इस मैदान को नया लुक दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें