एनबीयू में हिला छात्र परिषद का किला
13 में से 10 सीटों पर टीएमसीपी के उम्मीदवारों बाजी मारी सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय (एनबीयु) में दो साल बाद आज छात्र संसद चुनाव शांतिपूर्ण हुआ. एनबीयु में तृणमूल की छात्र संगठन टीएमसीपी ने परचम लहराते हुए कांग्रेस की छात्र संगठन छात्र परिषद (सीपी) का वर्षो पुराना किला हिला दिया. पुलिस की कड़ी सुरक्षा […]
13 में से 10 सीटों पर टीएमसीपी के उम्मीदवारों बाजी मारी
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय (एनबीयु) में दो साल बाद आज छात्र संसद चुनाव शांतिपूर्ण हुआ. एनबीयु में तृणमूल की छात्र संगठन टीएमसीपी ने परचम लहराते हुए कांग्रेस की छात्र संगठन छात्र परिषद (सीपी) का वर्षो पुराना किला हिला दिया. पुलिस की कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच चुनाव शांतिपूर्ण हुआ.
शांति व सुरक्षा के मद्देनजर पूरे कैम्पस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. आज एनबीयु के विभिन्न नौ विभागों में कुल 13 सीटों पर चुनाव हुआ. 13 में से 10 सीटों पर टीएमसीपी के उम्मीदवारों बाजी मारी. मात्र एक सीट ही सीपी के खाते में पड़ा. जबकी दो सीट पहली बार निर्दलीय पार्टी इंडिपेंडेंट स्टूडेंट ऑफ कंसोलेशन ने झपटा.
वही एनबीयू के कुल 79 सीटों में से अन्य 51 सीटों पर टीएमसीपी पहले से ही निर्विरोध जीतने का दावी कर रही है. चुनाव आयोग के संयोजक केके बाग्ची ने बताया कि एनबीयू में दो साल बाद तकनीकि कारणों से आज चुनाव शांतिपूर्ण हुआ. कुल 79 सीटों पर चुनाव होना था. इनमें 15 सीटों पर किसी भी छात्र संगठन का कोई उम्मीदवार न होने के कारण 64 सीटों पर चुनाव हुआ. इनमें से 51 सीटों पर टीएमसीपी पहले ही अपने जीत की दावी कर रही है.