गिरफ्तार चार में से तीन रिहा महिला आरोपी की तलाश
सिलीगुड़ी: पिछले दिनों सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत मिलनपल्ली इलाके से गिरफ्तार चार संदिग्ध युवकों में से तीन को रिहा कर दिया गया है. पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में इन चारों की गिरफ्तारी की थी. ये लोग उस इलाके में कुछ दिनों से एक फ्लैट किराये पर लेकर रह रहे थे. स्थानीय लोगों को इन पर शक […]
सिलीगुड़ी: पिछले दिनों सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत मिलनपल्ली इलाके से गिरफ्तार चार संदिग्ध युवकों में से तीन को रिहा कर दिया गया है. पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में इन चारों की गिरफ्तारी की थी. ये लोग उस इलाके में कुछ दिनों से एक फ्लैट किराये पर लेकर रह रहे थे. स्थानीय लोगों को इन पर शक हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ, उसके अनुसार ये सभी युवक सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के शिकार हुए थे.
पुलिस जांच के बाद इनमें से तीन को तो रिहा कर दिया गया, बाकी एक युवक को ठग गिरोह के साथ सांठगांठ रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन युवकों से पूछताछ के बाद कई तथ्यों का खुलासा हुआ है. इनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. यह लोग डुवार्स तथा बिहार के युवकों को अपना निशाना बना रहे हैं.
जिन तीन युवकों को रिहा कर दिया गया है. इन लोगों ने पुलिस को बताया है कि ठगों ने इन में से किसी से दो लाख तो किसी से तीन लाख रुपये लिये हैं. इन युवकों ने पुलिस को कुछ लोगों का नाम भी बताया है. इसमें एक महिला भी शामिल है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस पूरे मामले में जिन लोगों का नाम सामने आ रहा है उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि सिर्फ यही युवक नहीं और भी कई युवक इस ठगी के शिकार हुए हैं. एसीपी पूर्व तपन आलो मित्रा ने भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने इस मामले में किसी का नाम बताने से इंकार किया है, लेकिन कहा है कि इस पूरे मामले में जिस महिला की तलाश की जा रही है, वही जांच की मुख्य कड़ी है.
वह महिला ही युवकों से पैसे लेती थी. जिन चार युवकों को नौकरी देने के लिए बिहार से बुलाया गया था, उनके मिलनपल्ली में रहने की व्यवस्था भी उसी महिला ने की थी. एक बार उस महिला की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हो सकेगा. दूसरी तरफ सेना भी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. पकड़े गये युवकों से सेना पुलिस के अधिकारियों ने भी पूछताछ की है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या सचमुच सेना में नौकरी दिलाने के लिए पैसे लिये जा रहे हैं या फिर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है. सेना पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इस मामले में सेना के ही किसी व्यक्ति की मिलीभगत है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है.