32.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम की मार से आलू की फसल को नुकसान

बालुरघाट: इन दिनों यहां आलू की खेती धसा नामक बीमारी की चपेट में है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के विभिन्न ब्लॉक स्थित आलू के खेतों में यह बीमारी फैल गयी है. इसके अलावा आलू वाइरस व फंगस से भी प्रभावित हो रहा है. जिससे किसान चिंतित है. आलू किसानों का कहना है कि आलू के पौधे […]

बालुरघाट: इन दिनों यहां आलू की खेती धसा नामक बीमारी की चपेट में है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के विभिन्न ब्लॉक स्थित आलू के खेतों में यह बीमारी फैल गयी है. इसके अलावा आलू वाइरस व फंगस से भी प्रभावित हो रहा है. जिससे किसान चिंतित है. आलू किसानों का कहना है कि आलू के पौधे सिकुड़ रहे हैं और आलू में काले निशान पड़ रहे है.

जिला कृषि विभाग के अनुसार, विभिन्न ब्लॉकों से आलू नष्ट होने की खबर आ रही है, लेकिन नुकसान का आंकड़ा अभी तक साफ नहीं हो पाया है. पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. वंशीहारी पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष व माकपा नेता चित्तरंजन चोकदार ने बताया कि शिवपुर व जयदेवपुर मौजे में 300 बीघा जमीन पर उगाये गये आलू में सड़न होने लगा है. कई आलू के पौधे मर गये हैं.

आरएसपी के दक्षिण दिनाजपुर जिला सचिव मंडली के सदस्य विमल सरकार ने बताया कि कृषि विभाग को समस्या के बारे में अवगत कराया गया है.इधर, जिले के उपकृषि अधिकारी प्रणवज्योति पंडित ने बताया कि आलू में धसा व पॉटेटो लिपरोल वाइरस का संक्रमण हो रहा है. सभी ब्लॉक कृषि अधिकारियों को इस बारे में जायजा लेने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि तापमात्र के उतार-चढ़ाव के कारण ऐसा हो रहा है. आलू के पौधों पर फंगस नाशक स्प्रे करने के लिए प्रचार चलाया जा रहा है. जिला कृषि विभाग के अनुसार, इस मौसम में साढ़े 16 हजार हेक्टेयर जमीन पर आलू का फलन किया गया है. वंशीहारी ब्लॉक के शिवपुर, जयदेवपुर व गंगारामपुर के उदय, जहांगीरपुर, चालुन, अशोकग्राम, हिली आदि इलाकों में आलू की खेती में बीमारी का संक्रमण हुआ है.

कृषि विशेषज्ञों ने उपाय के तौर पर कॉपर हाइड्रोक्साइड व मैनेकोजेब नामक दवाई स्प्रे करने का सुझाव दिये हैं. किसानों का कहना है कि एक बीघा जमीन पर आलू के उत्पादन में 20 से 25 हजार रुपये खर्च होते है. इस बार आलू किसानों को व्यापक नुकसान हो जायेगा. जल्द कृषि विभाग ने पर्याप्त कदम नहीं उठाया तो किसान बड़ी मुसीबत में फंस जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels