सीए मनीष गोयल बने लायंस मैगनम के अध्यक्ष
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी लायंस मैगनम की नयी कार्यकारिणी 2013-14 का गठन किया गया. सीए मनीष गोयल को अध्यक्ष, मनोज बंसल को सचिव व संजय सिंहल कोषाध्यक्ष बनाये गये. यह समारोह वर्धवान रोड स्थित गंगाधर सदन में आयोजित किया गया. पूर्व डिस्ट्रीक्ट गवर्नर लायंस विनोद कुमार सर्राफ ने नये कार्यकारिणी के पदाधिकारी को शपथ दिलायी. अध्यक्ष सीए […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी लायंस मैगनम की नयी कार्यकारिणी 2013-14 का गठन किया गया. सीए मनीष गोयल को अध्यक्ष, मनोज बंसल को सचिव व संजय सिंहल कोषाध्यक्ष बनाये गये. यह समारोह वर्धवान रोड स्थित गंगाधर सदन में आयोजित किया गया. पूर्व डिस्ट्रीक्ट गवर्नर लायंस विनोद कुमार सर्राफ ने नये कार्यकारिणी के पदाधिकारी को शपथ दिलायी.
अध्यक्ष सीए मनीष गोयल ने बताया कि इस पद पर रहते हुये मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि अधिक से अधिक सामाजिक कार्य करूं. पिछले कई वर्षो से किड्स कार्निवल नहीं हो रहा है. नन्हे-मुन्नों के लिए कुछ करने की योजना है. गंगाधर सदन में जरूरतमंद युवाओं के लिए नि:शुल्क रोजगार मूलक शिक्षा शुरू करने की व्यवस्था जल्द शुरू करेंगे.