गृहवधू को किया प्रताड़ित, ननद गिरफ्तार
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के सुभाष पल्ली से पुलिस ने गृहवधू शम्पा घोष को प्रताड़ित करने के आरोप में गृहवधू की ननद मौमी घोष को गिरफ्तार किया है. वहीं पीड़िता शंपा घोष का पति वीरू घोष फरार है. पुलिस वीरु की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के सुभाष पल्ली से पुलिस ने गृहवधू शम्पा घोष को प्रताड़ित करने के आरोप में गृहवधू की ननद मौमी घोष को गिरफ्तार किया है. वहीं पीड़िता शंपा घोष का पति वीरू घोष फरार है.
पुलिस वीरु की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शंपा को उसके ससुराल वाले सभी सदस्य मिल कर मारपीट करते हैं.
साथ ही हमेशा की दहेज की मांग करते हैं. वीरु से शंपा की शादी को महज एक माह ही हुआ है. शम्पा ने पुलिसकर्मियों को बताया है कि जब से वीरू से उसकी शादी हुई है उसी समय से उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते हैं. वह परेशान हो कर थाने में शिकातय की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.