सस्ती दर पर मिल रही डायलिसिस की सुविधा

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी किडनी फाउंडेशन की डायलिसिस यूनिट सिलीगुड़ी में सस्ते दर पर सीआरएफ किडनी मरीजों को हेमो डायलिसीस की सुविधा दे रही है. शहर के हिल प्वाइंट क्लिनिक के कमरा नंबर 210 में यह यूनिट स्थपाति है. कई अन्य अस्पतालों में भी इस यूनिट की स्थापना की गयी है. हिल प्वाइंट के अलावा मुखर्जी नर्सिगहोम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 8:35 AM

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी किडनी फाउंडेशन की डायलिसिस यूनिट सिलीगुड़ी में सस्ते दर पर सीआरएफ किडनी मरीजों को हेमो डायलिसीस की सुविधा दे रही है. शहर के हिल प्वाइंट क्लिनिक के कमरा नंबर 210 में यह यूनिट स्थपाति है. कई अन्य अस्पतालों में भी इस यूनिट की स्थापना की गयी है.

हिल प्वाइंट के अलावा मुखर्जी नर्सिगहोम, सिलीगुड़ी नर्सिगहोम व दाजिर्लिंग के युमा नर्सिगहोम में यह यूनिट काम कर रही है. यूनिट के प्रमुख बालेश्वर मंडल ने बताया कि यहां नेफ्रोलॉजिस्ट से सलाह, हेमो डायलिसीस, सीएपीडी, एवी फिस्टुला, आइसीयू व वेंटिलेटर मरीजों के लिए भी हेमो डायलिसीस, फुल टाइम आरएमओ सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि यहां 24 घंटे इमरजेंसी डायलिसीस सेवा प्रदान की जाती है.

काफी किफायती दर पर उनके यहां यह सेवा प्रदान की जाती है. उनका कहना है कि उनके यहां जो स्टाफ है, वह सीएमसी भेलोर, केआरसी मद्रास, पीएसआरआइ दिल्ली, सीएमआरआइ कोलकाता, सीएपीडी-जे मित्र, कोलकाता से प्रशिक्षण प्राप्त है. यूनिट के प्रमुख श्री मंडल का भी इस क्षेत्र में काफी अनुभव है. वे फिलहाल चार सेंटर चला रहे हैं. सभी यूनिटों में मरीजों के लिए सभी तरह की उत्तम व्यवस्था है. उन्हें सस्ते दर पर बेहतर सेवा मुहैया करायी जाती है. वे कहते हैं कि डायलिसीस के लिए अत्याधुनिक मशीन का इस्तेमाल होता है. आइसीयू व वेंटिलेटर सुविधा भी मौजूद है. मरीजों को वे इस सेवा के लिए पैकेज की सुविधा देते हैं. उक्त पैकेज के तहत उन्हें हर तरह की सुविधा मुहैया करा दी जाती है. उनका कहना है कि महीने में एक बार आमरी के डॉक्टर मनीष जैन व दिल्ली एम्स के डॉ रवि बंसल यहां आते हैं. मरीज उनसे भी सलाह ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version