नगालैंड पुलिस के दो जवान गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी डीआरआई की टीम ने मंगलवार देर रात प्रधाननगर थाना इलाके के रेगुलेटेड मार्केट के पास एनएच 31 पर एक ट्रक को पकड़ा. जिस पर लदा 4000 किलो गांजा जब्त किया गया. इस मामले में नगालैंड पुलिस के दो जवानों को गिरफ्तार किया गया. दोनों जवान वर्दी में थे. दोनों आरोपियों को बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 8:36 AM

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी डीआरआई की टीम ने मंगलवार देर रात प्रधाननगर थाना इलाके के रेगुलेटेड मार्केट के पास एनएच 31 पर एक ट्रक को पकड़ा. जिस पर लदा 4000 किलो गांजा जब्त किया गया. इस मामले में नगालैंड पुलिस के दो जवानों को गिरफ्तार किया गया. दोनों जवान वर्दी में थे.

दोनों आरोपियों को बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने दोनों की जमानत याचिका खारिज कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. डीआरआई के वकील चिनमय चक्रवर्ती ने बताया कि जब्त गांजा की कीमत 2.5 करोड़ रुपये आंकी गयी है. डीआरई ट्रक समेत गांजा को जब्त कर लिया है. डीआरआई द्वारा पूछताछ में नागालैण्ड पुलिस के जवानों ने अपना जुल्म कबूल कर लिया है.

उन लोगों ने डीआरआई को बताया है कि पैसे के लिए उन लोगों ने गांजा तस्करी के राह को अपनाया था. असम से लेकर कोलकाता वे लोग जा रहे थे. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version