14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवाईएफआइ ने किया थाने के समक्ष प्रदर्शन

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित आनंदलोक नर्सिगहोम के निकट मंगलवार की रात ऑटो चालक द्वारा छात्र के साथ किये गये छेड़खानी के मामले में डीवाइएफआई की ओर से भक्तिनगर थाने के सामने विरोध -प्रदर्शन किया गया. साथ ही सिटी ऑटो में महिलाओं की सुरक्षा की मांग की गयी. वहीं दूसरी ओर से पीड़िता के […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित आनंदलोक नर्सिगहोम के निकट मंगलवार की रात ऑटो चालक द्वारा छात्र के साथ किये गये छेड़खानी के मामले में डीवाइएफआई की ओर से भक्तिनगर थाने के सामने विरोध -प्रदर्शन किया गया. साथ ही सिटी ऑटो में महिलाओं की सुरक्षा की मांग की गयी. वहीं दूसरी ओर से पीड़िता के परिजनों ने सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन से मुलाकात कर शहर के सिटी ऑटो में महिला की सुरक्षा की मांग की. पीड़िता छात्र के पिता बालकृष्ण गोयनका ने कहा कि शहर के सिटी ऑटो में इस तरह की छेड़खानी की घटना बहुत ही गलत है.

ऐसी घटना फिर किसी के साथ नहीं हो, इस पर पुलिस को सिटी ऑटो वालों पर नकेल कसने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सिटी ऑटो से सैकड़ों छात्र व महिलाएं सफर करती हैं. और ऐसी स्थिति रही तो कोई भी महिला अपने आपको सिटी ऑटो में सुरक्षित महसूस नहीं करेगी.

आरोपी चालक सुभाष राय को बुधवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मालूम हो कि बुधवार की रात एक बारहवीं की छात्र ट्यूशन पढ़ कर सिटी ऑटो से लौट रही थी. उसी दौरान सिटी ऑटो चालक युवती को सिटी ऑटो में अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दिया. छात्र के शोर मचाने पर लोगों ने सिटी ऑटो चालक को पकड़ा और जम कर उसकी पिटाई की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें