हीरे अंगूठी का होगा प्रदर्शन
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी वर्गमाला व शिशु नाट्य के तत्वावधान में मेघेर मुलुक 2013 का आयोजन किया गया है. इसके तहत कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बच्चों के लिए चित्रंकन प्रतियोगिता के साथ ही नाटक भी बच्चे पेश कर रहे है. उक्त जानकारी वर्गमाला की ओर से विश्वजीत राय ने दी. […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी वर्गमाला व शिशु नाट्य के तत्वावधान में मेघेर मुलुक 2013 का आयोजन किया गया है. इसके तहत कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बच्चों के लिए चित्रंकन प्रतियोगिता के साथ ही नाटक भी बच्चे पेश कर रहे है.
उक्त जानकारी वर्गमाला की ओर से विश्वजीत राय ने दी. वह बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत 26 जुलाई को चार नाटक का आयोजन किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 27 जुलाई के दोपहर दिवंगत ऋतुपर्णो घोष द्वारा निर्मित फिल्म ‘‘हीरेर अंगूठी’’ प्रदर्शित की जायेगी. फिल्म का प्रदर्शन रामकिंगड हॉल में किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ 9 जून को ही हुआ था.
इस बीच कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में समाज से कटे बच्चे जो अनाथ है अलग-अलग होमों में रहते है. उनकों भी शामिल किया जाता है. जिससे वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके. इस अवसर पर और भी कई लोग उपस्थित थे.