सिलीगुड़ी: शादी का प्रलोभन देकन दो साल से एक युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया. महिला थाना से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक रवि मल्लिक उत्तर 24 परगना का रहने वाला है. वह सिलीगुड़ी के प्रधान नगर इलाके में एक प्राइवेट फैक्टरी में काम करता है.
युवती ने थाने में युवक के खिलाफ आरोप लगाया है कि युवक रवि युवती को नौकरी दिलाने का भी कई बार आश्वासन दिया था. इस घटना के बाद प्रधान नगर इलाके में तनाव बना हुआ है. वहीं आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.