चुनाव बाद भी नहीं थम रही हिंसा

मालदा: हमला व बदले की घटना से इंग्लिशबाजार थाना के नरहट्टा ग्राम पंचायत का बाबुपुर गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. कांग्रेस व तृणमूल एक दूसरे के खिलाफ हमले व तोड़फोड़ का आरोप लगा रही हैं. कांग्रेस व तृणमूल की संघर्ष मं दोनों पक्षों के दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों घायलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2013 8:14 AM

मालदा: हमला व बदले की घटना से इंग्लिशबाजार थाना के नरहट्टा ग्राम पंचायत का बाबुपुर गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. कांग्रेस व तृणमूल एक दूसरे के खिलाफ हमले व तोड़फोड़ का आरोप लगा रही हैं. कांग्रेस व तृणमूल की संघर्ष मं दोनों पक्षों के दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती किया गया है. बुधवार देर रात को चरणों में हुए कांग्रेस व तृणमूल के बीच संघर्ष की घटना की खबर पाकर विराट पुलिस वाहिनी इलाके में पहुंच गयी. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने कहा कि कांग्रेस व तृणमूल की ओरसे इंग्लिशबाजार थाना में हमले व तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज की गयी है. इलाके में पुलिस पिकेटिंग बिठायी गयी है.

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार देर रात को इंग्लिशबाजार पंचायत समिति के कांग्रेस उम्मीदवार मुसलेमा बीबी के देवर तुहुर आमिन पर कुछ लोगों ने हमला किया था. हमले में उसके बाया आंख में गहरी चोट लगी है. इस घटना के बाद बाबुपुर गांव के तृणमूल के जिला परिषद के उम्मीदवार रेजिया सुलतान के घर पर हमले की घटना घटी. यहां घर में तोड़फोड़ के बाद आगजनी की कोशिश की गयी. हमले में रेजिया सुलतान के रिश्तेदार आजिज शेख गंभीर रूप से घायल हो गये. जिला कांग्रेस के महासचिव नरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि नरहट्टा ग्राम पंचायत इलाके में कांग्रेस ने अच्छा रिजल्ट किया है.

अपनी हार निश्चत जानकर तृणमूल संघर्ष व हमला करा रही हैं. पुलिस के पास निर्धारित नामों के खिलाफ शिकायत दर्ज किये जाने के बावजूद किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस की जिला नेत्री व मंत्री सावित्री मित्र का कहना है कि जिला परिषद के सीट पर इलाके से कांग्रेस हार गयी है. इसलिए तृणमूल प्रत्याशियों पर हमला चला रही है. पुलिस अधीक्षक को दोषियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version