हावड़ा: टेकी और एंकर के बाद अब एक शिक्षिका मनचलों की बुरी हरकत का शिकार हुई. घटना कोलकाता से हावड़ा आ रही एक सीटीसी बस में घटी है. बस में मनचले ने शिक्षिका पर फब्तियां कसने के साथ अश्लील हरकत भी की. पीड़िता के अलावा यात्रियों ने भी मनचले को अपनी हरकत से बाज आने को कहा लेकिन मनचले पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. मनचले की हरकत से तंग आकर यात्री ने 100 डायल पर पूरी घटना की जानकारी दी. आखिरकार, कोलकाता पुलिस व हावड़ा सिटी पुलिस की तत्परता से उस मनचले को गिरफ्तार कर लिया गया. मनचले का नाम राजेन राय है. वह बी कॉम का छात्र व भवानीपुर स्थित कॉल सेंटर में कार्यरत है, जबकि शिक्षिका दमदम की रहनेवाली है और सांतरागाछी स्थित केंद्रीय विद्यालय में पैरा-टीचर है.
पीड़िता के मुताबिक, वह गुरुवार सुबह रवींद्र सदन से धर्मतला-आमता रूट की बस से स्कूल जा रही थी. इसी दौरान आरोपी बस में सवार हुआ और उसके पास की खाली सीट पर बैठा. बैठने के कुछ देर बाद वह अश्लील आचरण करने लगा. इसका विरोध करने के बावजूद वह हरकत से बाज नहीं आया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक अन्य यात्री ने 100 डायल करके घटना की जानकारी पुलिस को दी. चूंकि, बस उस समय हेस्टिंग इलाके में थी, फोन लालबाजार कंट्रोल रूम में चला गया. लालबाजार कंट्रोल रूम ने देर नहीं करते हुए घटना की सूचना हावड़ा सिटी पुलिस के कंट्रोल रूम को दी. हावड़ा सिटी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उस रूट के सभी ट्राफिक पुलिस को अलर्ट कर दिया. लगभग सुबह आठ बजे, बस सांतरागाछी स्टेशन के पास स्टैंड पर रुकी. बस के रुकते ही ट्राफिक पुलिस विकास चंद्र सरदार ने मनचले को अपनी हिरासत में ले लिया. पीड़िता भी जगाछा थाना पहुंची और मनचले के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. डीसी (हेडक्वार्टर) निशात परवेज ने बताया कि शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी पर शिक्षिका पर फब्तियां कसने व अश्लील आचरण करने का आरोप है.
रविवार की शाम डाउन जनता एक्सप्रेस के महिला कोच में एक टेकी के साथ छेड़खानी की घटना घटी थी. महिला को अपनी अस्मत बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदना पड़ा था. महिला अभी कोलकाता के एक गैर–सरकारी अस्पताल में दाखिल है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सोमवार की रात हावड़ा स्टेशन के समीप मुंबई से आयी एक एंकर व उसकी सहेली के साथ छेड़खानी व मारपीट की घटना घटी थी. इस मामले में पुलिस ने रतन साव नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जमानती धारा पुलिस द्वारा दर्ज किये जाने से उसे पहली ही पेशी में जमानत मिल गयी.