दो कॉलेज छात्राएं नदी में बहने से बाल-बाल बचीं
दोनों खतरे से बाहर नर्सिग होम ने दी छुट्टी सिलीगुड़ी : पिकनिक की मस्ती कल उस समय तीस्ता में बह गयी, जब सिलीगुड़ी के सलेसियन कॉलेज के करीब 250 विद्यार्थियों की टोली सेवक में तीस्ता नदी के तट पर पिकनिक की मस्ती में डूबे थे. कॉलेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कॉलेज की ही […]
दोनों खतरे से बाहर नर्सिग होम ने दी छुट्टी
सिलीगुड़ी : पिकनिक की मस्ती कल उस समय तीस्ता में बह गयी, जब सिलीगुड़ी के सलेसियन कॉलेज के करीब 250 विद्यार्थियों की टोली सेवक में तीस्ता नदी के तट पर पिकनिक की मस्ती में डूबे थे. कॉलेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कॉलेज की ही दो छात्राएं प्रिया छेत्री व मोनिका राणा तीस्ता का आनंद उठा रही थी.
तभी दोनों नदी के तेज बहाव में बहने से बाल-बाल बच गयी. प्राप्त समाचार के अनुसार, दोनों जब नदी एवं वहां पड़े विशालकाय पत्थरों पर खड़े होकर पिकनिक का लुत्फ उठा रही थी कि तभी अचानक तीस्ता में उफान आ गया, नदी का जलस्तर बढ़ने लगा. देखते-ही-देखते विशालकाय पत्थर नदी में डूबने लगे.
पत्थर पर खड़ी दोनों छात्राएं संभल पाती, उससे पहले ही नदी के तेज बहाव ने दोनों को अपने आगोश में ले लिया और दोनों के चित्कार सुनकर पिकनिक की मस्ती में डूबे साथियों का ध्यान उस ओर आकृष्ठ हुआ. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को नदी के तेज बहाव में बहने से बचा लिया गया. दोनों को अचेतावस्था में हाथोंहाथ सेवक रोड स्थित एक नर्सिग होम में भरती करवाया गया.
दोनों को आज नर्सिग होम से छुट्टी दे दी गयी. चिकित्सकों ने बताया कि दोनों ही अब खतरे से बाहर हैं लेकिन दोनों को आराम की जरुरत है. नदी के तेज बहाव में अचानक बहने के कारण दोनों अभी भी काफी डरी व सहमी हुई हैं.
अत्यधिक आतंक के कारण ही कल दोनों अचेत हो गयी थी. इस घटना को लेकर सलेसियन कॉलेज के प्रिंसपल फादर जॉर्ज से संपर्क करने की काफी कोशिश की गयी लेकिन संपर्क नहीं हो सका.