बागडोगरा कॉलेज में फिर हिंसा

सिलीगुड़ी : छात्र संसद चुनावके मद्देनजर बागडोगरा कॉलेज में दूसरे दिन भी छात्र गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. नामाकंन पत्र जमा देने का शुक्रवार को अंतिम दिन था. पत्र जमा देने के लिए भाजपा की एबीवीपी व कांग्रेस की सीपी के उम्मीदवार पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (वेस्ट) मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व व बागडोगरा पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 11:06 AM
सिलीगुड़ी : छात्र संसद चुनावके मद्देनजर बागडोगरा कॉलेज में दूसरे दिन भी छात्र गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. नामाकंन पत्र जमा देने का शुक्रवार को अंतिम दिन था.
पत्र जमा देने के लिए भाजपा की एबीवीपी व कांग्रेस की सीपी के उम्मीदवार पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (वेस्ट) मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व व बागडोगरा पुलिस की सुरक्षा घेरे में जैसे ही कॉलेज के मुख्य गेट के सामने पहुंचे, वहां पहले से ही मुस्तैद सैकड़ों की तादाद में टीएमसीपी समर्थक रोड़ा डालने की नाकाम कोशिश की. टीएमसीपी के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष निर्णय राय उर्फ पोचा के नेतृत्व में उनके समर्थक पुलिस के सामने ही एबीवीपी व सीपी के साथ भीड़ गये.
इस दौरान दोनों और से खूब पत्थरबाजी भी हुई. मजबूरन पुलिस को उपद्रवियों पर लाठी चटकानी पड़ी. कॉलेज के सामने भगदड़ मच गयी. टीएमसीपी के उपद्रवी भाग गये और दूसरे के घरों में बचाव के लिए शरण लेनी पड़ी. घरों में छुपे उपद्रवियों को बाहर निकाल कर पुलिस ने सरेआम धुनाई की. पुलिस की लाठी से दर्जनों उपद्रवी जख्मी हुए. इनमें चार टीएमसीपी समर्थक गंभीर रूप से जख्मी हुए. मिथुन वैश्य, विजय सेन, अनुप घोष व सुब्रत राय की हालत नाजुक है.
उन्होंने पुलिस पर टीएमसीपी के साथ क्रूरता से पेश आने और विरोधियों का बचाव करने व पक्षपात करने का आरोप लगाया. वहीं, एबीवीपी के सिलीगुड़ी जिला इकाई के सह-विभाग प्रमुख त्रिदीप साहा ने कहा कि पुलिस के सुरक्षा कवच के कारण ही एबीवीपी 50 सीटों के बजाय 30-32 सीटों के लिए नामांकण पत्र जमा देने में कामयाब हुई.
उन्होंने टीएमसीपी पर बाकी पत्र छिनकर फाड़ डालने का आरोप लगाया. सीपी के रोनाल्ड दे ने बताया कि हमारे उम्मीदवार भी करीब 20 सीटों के लिए पत्र जमा देने में सफल हुए. वहीं, सेवक रोड स्थित सिलीगुड़ी आइटीआइ कॉलेज में भी नामांकन पत्र उठाने को लेकर छात्र गुटों के बीच खूब बवाल हुआ. अन्य कॉलेजों में भी तनाव है.

Next Article

Exit mobile version