19 को उद्योग सम्मेलन, उद्योगपतियों का सिलीगुड़ी में लगेगा जमघट, मुख्यमंत्री करेंगी शिरकत

सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 19 जनवरी यानि सोमवार को सिलीगुड़ी में आयोजित होने जा रहे उद्योग सम्मेलन में शिरकत करेंगी. इस सम्मेलन के दौरान बड़े-बड़े उद्योगपतियों का यहां जमघट लगेगा. सम्मेलन के दौरान बंगाल में उद्योग को बढ़ावा देने, बड़े-बड़े कल-कारखानों को खोलने, देश-विदेश के उद्योगपतियों से बंगाल में निवेश करने, उद्योग के मूलभूत समस्याओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 6:54 AM
सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 19 जनवरी यानि सोमवार को सिलीगुड़ी में आयोजित होने जा रहे उद्योग सम्मेलन में शिरकत करेंगी. इस सम्मेलन के दौरान बड़े-बड़े उद्योगपतियों का यहां जमघट लगेगा. सम्मेलन के दौरान बंगाल में उद्योग को बढ़ावा देने, बड़े-बड़े कल-कारखानों को खोलने, देश-विदेश के उद्योगपतियों से बंगाल में निवेश करने, उद्योग के मूलभूत समस्याओं को दूर करने, मजदूरों के सहयोग व उनकी समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा होगी.

सुश्री बनर्जी कोलकाता से उसी दिन सिलीगुड़ी पहुंचेंगी और शाम चार बजे सिलीगुड़ी के निकट फुलबाड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में उद्योगपतियों के साथ सम्मेलन में भाग लेंगी. यह जानकारी आज उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने अस्पताल मोड़ के निकट स्थित पीडब्ल्यूडी इंस्पेक्शन बंगलो में प्रशासनिक व स्थानीय उद्योगपतियों के साथ प्रशासनिक बैठक के बाद मीडिया को दी.

20 को उत्तर बंग उत्सव का ममता करेंगी आगाज
20 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंग उत्सव का आगाज करेंगी. सिलीगुड़ी कंचनजंगा स्टेडियम में आयोजित रंगारंग समारोह के दौरान सुश्री बनर्जी उत्तर बंगाल के सातों जिलों में इस उत्सव की एक साथ शुरुआत करेंगी. मंत्री गौतम देव ने उत्सव के सफल आयोजन को लेकर आज पीडब्ल्यूडी इंस्पेक्शन बंगलो में प्रशासनिक बैठक की और उचित दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिया. बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले उत्तर बंगाल के कुल 9 प्रतिभाशाली लोगों को इस बार उत्तर बंग उत्सव में बंग रत्न सम्मान से नवाजा जायेगा. वहीं उत्तर बंगाल के करीब 100 लोक कलाकारों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा.

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए श्री देव ने वाम मोरचा के दाजिर्लिंग जिला संयोजक अशोक भट्टाचार्य पर पलटा वार करते हुए कहा कि विरोधी सरकारी काम में हमेशा से ही रोड़ा पहुंचाते रहे हैं. जबकि तृणमूल सरकार में कभी भी किसी का पक्षपात नहीं किया गया. उन्होंने अशोक द्वारा लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि दीनबंधु मंच में जिस दिन माकपा के दिवंगत नेता आनंद पाठक का स्मरण सभा आयोजित किया गया था उसी दिन वहां एक फिल्म का शो होना था. इस फिल्म के प्रसारण को रोक लगाकर आनंद पाठक के स्मरण सभा के लिए अनुमति दी गई. वहीं बाघाजतीन पार्क के मैदान में हरियाली लौटाने के लिए 27 जनवरी से जमीन की खुदायी शुरू होगी और वहां घास वापस पूरी तरह बिछ जाये, इसके लिए करीब तीन-चार महीनों तक वहां किसी भी राजनैतिक व गैर राजनैतिक संगठनों को कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. उन्होंने कहा कि श्री भट्टाचार्य द्वारा राज्य सरकार व प्रशासन पर लगाये जा रहे आरोप निराधार हैं.

Next Article

Exit mobile version