सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी डेवलपमेंट ऑथोरिटी (एसजेडीए ) घोटाले में सिलीगुड़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगती दिख रही है.सिलीगुड़ी पुलिस ने ओड़िशा के भुवनेश्वर पुलिस की मदद से अजय मित्र व तापस बोस को गिरफ्तार किया है.
उक्त आरोपियों को भुवनेश्वर से ट्रांजिट रिमांड पर सिलीगुड़ी लाया गया. उन्हें शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दोनों की जमानत याचिका खारिज कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपी न्यू इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी के नाम पर 10 करोड़ रुपये का ट्रांसफर हुआ है. ये रुपये उनकी कंपनी के नाम पर क्यों आये, इसकी जांच की जा रही है. श्री जयरमन ने कहा कि रिमांड पर पूछताछ के बाद ही पता चलेगा की सही मामला क्या है. श्री जयरमन ने कि बहुत दिनों से इन ठेकेदारों की तलाश थी. उन्होंने कहा कि कॉल रिकार्ड के सहारे इन्हें पकड़ा गया. ये लोग भुवरेश्वर व कटक से टेलिफोन बूथ से सिलीगुड़ी में कॉल करते थे. मालूम हो कि विगत दिनों एसजेडीए में हुए विभिन्न मामलों में करोड़ों रुपयों के घोटाला का मामला सामने आया था. जिसके तहत अभी तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.