उत्तर बंग उत्सव-2015 : हिमाचल संघ में वालीबॉल टूर्नामेंट 22 से
सिलीगुड़ी: उत्तर बंग उत्सव-2015 का ही एक भाग वालीबॉल टूर्नामेंट आगामी 22 जनवरी से सिलीगुड़ी के निकट एनजेपी के नेताजी मोड़ संलग्न हिमाचल संघ के मैदान में शुरू होगा. यह टूर्नामेंट 23 जनवरी को समाप्त होगा. यह जानकारी आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान हिमाचल संघ के संयुक्त सचिव सायबल कुमार ने […]
सिलीगुड़ी: उत्तर बंग उत्सव-2015 का ही एक भाग वालीबॉल टूर्नामेंट आगामी 22 जनवरी से सिलीगुड़ी के निकट एनजेपी के नेताजी मोड़ संलग्न हिमाचल संघ के मैदान में शुरू होगा.
यह टूर्नामेंट 23 जनवरी को समाप्त होगा. यह जानकारी आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान हिमाचल संघ के संयुक्त सचिव सायबल कुमार ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि यह वालीबॉल टूर्नामेंट हिमाचल संघ सिलीगुड़ी में सातवीं बार आयोजित कर रहा है.
इस टूर्नामेंट में सिलीगुड़ी के अलावा कोलकाता, बिहार का पटना, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली से कुल 6 टीमें शिरकत करेंगी. फाइनल मैच 23 जनवरी को आयोजित होगा. चैंपियन व रनर्स टीम को फाइनल वाले दिन ही ट्राफी देकर सम्मानित किया जायेगा. प्रेस वार्ता के दौरान टूर्नामेंट संयोजक अभिजीत मित्र ने भी मीडिया को संबोधित किया.