बाजार में उतरी केटीएम ड्यूक बाइक
सिलीगुड़ी : रेसिंग बाइक और स्टंट करने वालों के लिए खुशखबरी है. कारण शनिवार को केटीएम 390 ड्यूक बाइक लांच किया गया. सेवक रोड स्थित केटीएम शो रूम में इसका विधिवत उदघाटन किया गया. इसकी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम बाइकर्स के लिए काकी आरामदायक है. ऑरेंज रंग में यह बाइक काफी स्टाइलिश है. शॉरूम मैनेजर […]
सिलीगुड़ी : रेसिंग बाइक और स्टंट करने वालों के लिए खुशखबरी है. कारण शनिवार को केटीएम 390 ड्यूक बाइक लांच किया गया. सेवक रोड स्थित केटीएम शो रूम में इसका विधिवत उदघाटन किया गया. इसकी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम बाइकर्स के लिए काकी आरामदायक है.
ऑरेंज रंग में यह बाइक काफी स्टाइलिश है. शॉरूम मैनेजर कुणाल कुमार ने बताया कि इसकी बुकिंग शुरू हो गयी है. उन्होंने बताया कि इसका वजप 145 किलोग्राम है. इसकी हाइट, ब्रेक सिस्टम रियर,फ्रेम काफी आकर्षक है.