सिलीगुड़ी : एसजेडीए में 50 करोड़ से ऊपर घोटाला के मामले में अभी निष्पक्ष कार्रवाई नहीं दिख रही है. इसके मुख्य सूत्रधार पूर्व चेयरमैन डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य व सीइओ से अब तक पूछताछ नहीं हुई है. अभी तक केवल छोटी मछली को गिरफ्तार किया गया है. हम सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं.
यह कहना है कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और विधायक शंकर मालाकार का. उन्होंने पंचायत चुनाव के संबंध में बताया कि इस बार पंचायत चुनाव में खून की होली खेली गयी. 34 साल तक जो काम माकपा कर रही थी, वही काम अब तृणमूल कर रही है. हिंसा के संबंध में मुख्यमंत्री का यह बयान काफी शर्मिदा करनेवाला है कि वाम शासन में भी 20 लोग मारे गये थे.