सिलीगुड़ी : राजीव गांधी ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी की ओर से तीसरा फुटबॉल टेक्सचर का शुभारंभ पायोनियर फुटबॉल ग्राउंड में आगामी एक अगस्त को होगा. ग्रामीण अंचलों, चाय बगान आदि क्षेत्रों से 18 टीम इसमें भाग लेंगे. कमेटी के चेयरमैन शंकर मालाकार ने बताया कि ग्रामिणों में अब भी फुटबॉल के प्रति क्रेज है.
सुकन गोल्ड कप में 10 हजार से ऊपर दर्शक जुटते है, वहीं कंचनजंघा स्टेडियम में 500 दर्शक जुटा पाना मुश्किल होता है. उनसे पूछे जाने पर महकमा क्रीड़ा परिषद क्या इस आयोजन में सहयोग करेगा. उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसे आयोजनों के लिए आगे आना चाहिए. इस संबंध में मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा.
कमेटी के अध्यक्ष अमिताभ सरकार ने बताया कि टूर्नामेंट के चैंपियन को 20 हजार तथा रनर अप को 15 हजार दिया जाएगा. टूर्नामेंट में जेकेएस, इंडियन आर्मी, हंसकुआ टी इस्टेट, सेवा संघ, ओआरडी टी इस्टेट, युवा संघ, यंग फ्रेंड्स फुटबॉल क्लब, अग्रगामी स्पोर्टिंग क्लब, सरोजनी संघ, फ्रेंड्स स्पोर्टिंग क्लब, जेम्स स्पोर्टिंग क्लब, स्टालिन नगर, भुट्टाबाड़ी एफसी, सेंट्रल फोरेस्ट बस्ती आदि टीम भाग लेगी.