सावन आयो रे..खुशियां लायो रे!

सिलीगुड़ी : सावन ऋतु सुहागिनों और प्रेमी–प्रेमिकाओं के लिए प्रिय ऋतु माना गया है. सावन में रिमझिम बूदों से मन झूम उठता है. मारवाड़ी युवा मंच–सिलीगुड़ी शाखा की ओर से शनिवार को माहेश्वरी भवन में ‘हरियालो सावन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बेस्ट गजरा, बेस्ट बिंदी और बेस्ट पायल प्रतियोगिता का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2013 2:59 AM

सिलीगुड़ी : सावन ऋतु सुहागिनों और प्रेमीप्रेमिकाओं के लिए प्रिय ऋतु माना गया है. सावन में रिमझिम बूदों से मन झूम उठता है. मारवाड़ी युवा मंचसिलीगुड़ी शाखा की ओर से शनिवार को माहेश्वरी भवन में हरियालो सावनकार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बेस्ट गजरा, बेस्ट बिंदी और बेस्ट पायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.

चूंकि यह हरियाली सावन था ,इस लिए पकवानों में हरे रंग का मीठा पकवान का स्टॉल लगाया गया था. सावन हो और नृत्यगीत, हंसी ठहाके हो, ऐसा हो नहीं सकता. इस आयोजन में पुरूषों के प्रवेश की मनाही थी.

भाभी, ननद, नव वधू सभी इस मंच पर खूब आनंद किया. सावन आयो रे ..खुशिया लायो रे, दिल से बंधी एक डोर आदि गीतों पर महिलायें खूब थिरकी. मंच पर अनिता गुप्ता, नीलम बंसल, संगीता जालान, किरण मालपानी, मधु झंवर, माला अग्रवाल, बिंदु अग्रवाल, सिप्रा गर्ग आदि महिलाओं ने बढ़चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version