फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में कदम रखेंगे नील डेविड
सिलीगुड़ी : सपने तो सभी देखते हैं, लेकिन उसे पूरा करने का माद्दा बहुत कम लोगों में ही होता है. बहुत से लोग तो उन ख्वाबों को भुला देते हैं, जिसे वह पूरा नहीं कर पाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो भुले–बिसरे ख्वाबों को अपनी आंखों से कभी मिटने नहीं देते […]
सिलीगुड़ी : सपने तो सभी देखते हैं, लेकिन उसे पूरा करने का माद्दा बहुत कम लोगों में ही होता है. बहुत से लोग तो उन ख्वाबों को भुला देते हैं, जिसे वह पूरा नहीं कर पाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो भुले–बिसरे ख्वाबों को अपनी आंखों से कभी मिटने नहीं देते हैं.
नील डेविड का नाम ऐसे ही लोगों में शुमार हैं, जो अपने अधूरे सपने को पूरा करने के लिए बेताब है. बहुत पहले कभी फेशन डिजाइनर बनने का सपना पालने वाले नील फिलहाल हेयर स्टायलिश है. उनके कई स्टाइलिश सैलून चल रहे हैं. लेकिन फैशन डिजाइनर बनने के लिए उनमें जो शिद्दत दिखती है, वह कम लोगों में देखा जाता है.
बहुत जल्द वह काठमांडू में एनडीके ब्रांड से वह फैशन की दुनिया में कदम रखेंगे. उनका सपना इस ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है. वे कहते हैं कि उनका ब्रांड लोगों को बहुत पसंद आयेगा. वे महिलाओं, पुरुषों व बच्चों के लिए नये डिजाइन के परिधान बाजार में लेकर आयेंगे.
इसके माध्यम से उनका मकसद केवल पैसा कमाना ही नहीं है, बल्कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए कुछ करना भी है. उनका लक्ष्य है कि इस क्षेत्र से जो भी कमाई होगी, उसका 25 फीसदी हिस्सा वे गरीब बच्चों की शिक्षा पर खर्च करेंगे. नेपाल में वे अपना पहला ऐसा स्कूल खोलेंगे. साईं बाबा के भक्त नील इसी को अपनी पूजा व समर्पण मानते हैं. वे कहते हैं कि समाज के प्रति भी लोगों की बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं. जिसे हमें पूरा करना होता है.
केवल अपने लिए जीने को हम जिंदगी नहीं कह सकते हैं. फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई उन्होंने शुरू कर दी है. लंदन व इटली से दो साल का कोर्स भी इसके लिए वह पूरा करने जा रहे हैं. वर्ष 2015 तक उनका सपना साकार हो जायेगा. इसकी तैयारियां उन्होंने शुरू कर दी है. वे कहते हैं कि यह उनके जीवन का एक बड़ा सपना था, लेकिन यह अधूरा रह गया था.
वह अचानक हेयर स्टायलिश की दुनिया में आ गये. उन्होंने सिंगापुर, थाइलैंड से हेयर स्टायलिश का कोर्स किया. उन्होंने कभी इस क्षेत्र में आने को सोचा भी नहीं था. वे कहते हैं कि हेयर स्टायलिश में आकर उन्हें एक अलग पहचान मिली. लोग उन्हें जानने व पहचानने लगे. वे कहते हैं कि इस कैरियर से भी वे बहुत खुश हैं. पिछले आठ साल से वह इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं.
उनके कई स्टाइलिश सैलून चल रहे हैं. नील डेविड के नाम से ही उनका यह सैलून चल रहा है. इस सैलून में बेंगलुरू, नयी दिल्ली सहित अन्य क्षेत्रों से प्रशिक्षित लोग ही कार्यरत हैं. ये सभी अपने काम में दक्ष हैं. भारत व नेपाल में उनके 13 आउटलेट हैं. कोलकाता में भी एक सैलून खोलने का लक्ष्य है. फिलहाल उनका ध्यान फैशन डिजाइनिंग पर है. इसी लक्ष्य को लेकर वह आगे बढ़ रहे हैं.