शुरू हुआ सिलीगुड़ी प्रोपर्टी फेयर

सिलीगुड़ी : शनिवार को सेवक रोड स्थित सिटी गार्डेन में दो दिवसीय सिलीगुड़ी प्रोपॉर्टी फेयर का शुभारंभ हुआ. उक्त फेयर 28 जुलाई को संपन्न होगा. इस फेयर में एसबीआइ के सिलीगुड़ी क्षेत्र 11 के एजीएम अपरेश दास ने कहा कि एसबीआइ की ओर से ग्राहकों के लिए एक विशेष सुविधा दी गयी है. फेयर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2013 3:02 AM

सिलीगुड़ी : शनिवार को सेवक रोड स्थित सिटी गार्डेन में दो दिवसीय सिलीगुड़ी प्रोपॉर्टी फेयर का शुभारंभ हुआ. उक्त फेयर 28 जुलाई को संपन्न होगा. इस फेयर में एसबीआइ के सिलीगुड़ी क्षेत्र 11 के एजीएम अपरेश दास ने कहा कि एसबीआइ की ओर से ग्राहकों के लिए एक विशेष सुविधा दी गयी है.

फेयर में ही यदि कोई अपार्टमेंट किसी को पसंद आता है तो उसे बैंक यही से होम लोन देगी. होम लोन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आयेगा. वहीं एसबीआइ सिलीगुड़ी के डीजीएम विश्वजीत राय चौधरी ने कहा कि आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंक ने बहुत ही कम प्रोसेस में लोन दे रही है. जिससे ग्राहकों को मकान अपार्टमेंट का सपना पूरा हो जाये.

उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में सामान्य वर्ग के लोग रहते हैं. जिनको ध्यान में रख कर बैंक का लोन दिया जाता है. जिससे सामान्य लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं आये. फेयर में नॉर्थ सिटी, शेल्को ग्रुप, वास्तु विहार, स्वागत रेसिडेंसी, सचित्र ग्रुप, शांतिनिकेतन ,वर्षाना गार्डेन अपार्टमेंट के अलावे और भी कई बिल्डर ग्रुप ने अपनाअपना स्टॉल लगया है.

Next Article

Exit mobile version