चिटफंड एजेंट ने की खुदकुशी की कोशिश
सिलीगुड़ी : चीट फंड इंडियन ग्रुप ऑफ कंपनी का एजेंट बनना विमल राय को बहुत ही महंगा साबित हो रहा है. परेशान होकर विमल ने शनिवार को जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने तुरंत विमल को सिलीगुड़ी अस्ताल में ले गये. जहां उसकी जान बची. विमल का मित्र मोहम्मद आलम ने बताया […]
सिलीगुड़ी : चीट फंड इंडियन ग्रुप ऑफ कंपनी का एजेंट बनना विमल राय को बहुत ही महंगा साबित हो रहा है. परेशान होकर विमल ने शनिवार को जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने तुरंत विमल को सिलीगुड़ी अस्ताल में ले गये.
जहां उसकी जान बची.
विमल का मित्र मोहम्मद आलम ने बताया कि विमल के घर संतोषी नगर में कुछ लोग रुपये की मांग करने पहुंचे. रुपये नहीं देने पर विमल के घर में तोड़फोड़ की गयी. साथ विमल व उनके परिवार वालों को गालियां दी.यह सब विमल सहन न कर सका और जहर खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मोहम्मद आलम ने बताया कि कंपनी मार्च महीने में बंद करके फरार हो गया.
कंपनी का मुख्य कार्यालय झारखंड के धनबाद में स्थित है. इसकी शिकायत विमल ने सिलीगुड़ी के थाने के साथ ही उत्तर बंगाल के विकास मंत्री गौतम देव व पुलिस कमिश्नर को भी दिया था. पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो पायी. विमल राय की हालत में सुधार हो रहा है.