सम्मानित किये गये गोपाल नाथ देव
सिलीगुड़ी : पशु, मानव व वृक्ष बचाओ संस्था के सचिव गोपाल नाथ राय को इकोनॉमी ग्रोथ सोसायटी की ओर से सम्मानित किया गया. 20 अप्रैल को नेपाल में उन्हे यह सम्मान मिला. उन्होंने कहा कि मुझे सड़क पर गाय, बकरी आदि पशुओं को गाड़ियों से कुचलता देखकर बड़ी पीड़ा होती है. मैं नगर निगम की […]
सिलीगुड़ी : पशु, मानव व वृक्ष बचाओ संस्था के सचिव गोपाल नाथ राय को इकोनॉमी ग्रोथ सोसायटी की ओर से सम्मानित किया गया.
20 अप्रैल को नेपाल में उन्हे यह सम्मान मिला. उन्होंने कहा कि मुझे सड़क पर गाय, बकरी आदि पशुओं को गाड़ियों से कुचलता देखकर बड़ी पीड़ा होती है. मैं नगर निगम की मदद से उनके लिए एक घर बनाना चाहता हूं.