तृणमूल बनायेगी चुनावी मुद्दा
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी सदर विधानसभा के पूर्व विधायक व जिला फॉरवार्ड ब्लॉक के पूर्व महासचिव सह जलपाईगुड़ी केंद्रीय सहकारिता बैंक के पूर्व चेयरमैन गोविंद राय के आलू घोटाले को इस बार पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अपना मुद्दा बना रही हैं. गोविंद राय फिलहाल जेल में बंद है. दूसरी ओर दक्षिण बेरुबाड़ी ग्राम पंचायत के […]
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी सदर विधानसभा के पूर्व विधायक व जिला फॉरवार्ड ब्लॉक के पूर्व महासचिव सह जलपाईगुड़ी केंद्रीय सहकारिता बैंक के पूर्व चेयरमैन गोविंद राय के आलू घोटाले को इस बार पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अपना मुद्दा बना रही हैं. गोविंद राय फिलहाल जेल में बंद है.
दूसरी ओर दक्षिण बेरुबाड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान सारदा प्रसाद दास का कहना है कि गोविंद राय की घटना से चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. फॉरवार्ड ब्लॉक विकासमूलक कामकाज को ही चुनाव में अपना हथियार बनायेगा. अब वक्त ही बतायेगा पंचायत चुनाव में गोविंद राय की घोटालेबाजी से किस दल को फायदा होता है और किस को नुकसान.