याद किये गये शैलेंद्र नाथ व शक्ति रंजन

सिलीगुड़ी : गिनीज बुक होल्डर शैलेंद्र नाथ राय और उत्तर बंगाल के महानत फुटबॉल खिलाड़ी शक्ति रंजन दास की मृत्यु पर शनिवार को कंचनजंघा स्टेडियम हॉल में स्मृति सभा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सिलीगुड़ी वैटरेन प्लेयर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया था. इस अवसर पर विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य व मेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

सिलीगुड़ी : गिनीज बुक होल्डर शैलेंद्र नाथ राय और उत्तर बंगाल के महानत फुटबॉल खिलाड़ी शक्ति रंजन दास की मृत्यु पर शनिवार को कंचनजंघा स्टेडियम हॉल में स्मृति सभा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सिलीगुड़ी वैटरेन प्लेयर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया था.

इस अवसर पर विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य व मेयर गंगोत्री दत्ता उपस्थित थी. मेयर गंगोत्री दत्ता ने बताया कि शैलेंद्र नाथ की जगह कोई नहीं ले सकता. हमने एक दुर्घटना में उन्हें खो दिया. विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने कहा कि शैलेंद्रनाथ हमारे शहर का गर्व थे. हमने बेसकीमती व्यक्ति खो दिया.

इस अवसर पर खिलाड़ी सुबोध राय, चंदन घोष, परितोष भौमिक, शंकर कर आदि शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. शैलेंद्र नाथ राय के साथ बिताये कुछ अवस्मरणीय पलों को याद किया.

Next Article

Exit mobile version