सिलीगुड़ी: ‘प्यार सेक्स और धोखा’ नामक एक फिल्म के तर्ज पर ही करीब डेढ़ महीने भर पहले माटीगाड़ा में गैंग रेप की घटना घटी थी. वारदात से पहले युवती को पड़ोसी युवक ने प्रेम जाल में फांसा. बाद में विवाह का सपना दिखा व अन्य प्रलोभन देकर कई बार सहवास भी किया और अत्याचार भी. धोखेबाज प्रेमी की जुल्मबाजी यहीं तक सिमीत नहीं रही. करीब डेढ़ महीने पहले उसने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ युवती से गैंग रेप किया और उसपर किरोसिन डालकर जान से मारने की कोशिश भी की.
पीड़िता की मां ने दिल दहलाने वाली इस क्रूर वारदात के मद्देनजर बीते महीने के 12 दिसंबर को माटीगाड़ा थाना में मुख्य अभियुक्त जयराम लोगुन व उसके दो दोस्त प्रदीप दास एवं जॉन लोगुन के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करवायी, लेकिन तीनों आज तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. आरोपी जयराम व जॉन पेशे से बालू-पत्थर के मजदूर हैं व प्रदीप नक्सलबाड़ी में इलेक्ट्रिक ऑफिस का कर्मचारी बताया जा रहा है. पीड़िता के पिता की मौत काफी पहले हो चुकी है और मां पत्थर तोड़ने का काम कर बड़ी मुश्किल से अपना संसार चला पा रही है. आज पीड़िता के परिजनों ने सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर (सीपी) जगमोहन से इंसाफ की गुहार लगायी.
एक स्वंयसेवी संगठन प्रयास वेल्फेयर सोसायटी के बैनर तले व सचिव बसंत बर्मन के नेतृत्व में पीड़िता के परिजनों व इलाका वासियों ने पुलिस हेडक्वार्टर मल्लागुड़ी स्थित पुलिस लाइन में सीपी के दफ्तर का घेराव किया और अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. परिजनों का आरोप है कि गैंग रेप स्केंडल के डेढ़ महीने बाद भी आरोपी तीनों युवक खुले आम घूम रहे हैं और हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर पुलिस तीनों अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो सड़क पर उतरकर वृहतर आंदोलन किया जायेगा.