7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैराथन में दौड़ी सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का 119 वां वर्षगांठ आज पूरे देश के साथ सिलीगुड़ी में भी पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया. विभिन्न सरकारी, गैर-सरकारी, स्वयंसेवी संगठनों, राजनैतिक दलों और स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान नेताजी के तस्वीर पर माल्यार्पण, झंडोत्तोलन व अन्य विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. […]

सिलीगुड़ी : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का 119 वां वर्षगांठ आज पूरे देश के साथ सिलीगुड़ी में भी पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया. विभिन्न सरकारी, गैर-सरकारी, स्वयंसेवी संगठनों, राजनैतिक दलों और स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान नेताजी के तस्वीर पर माल्यार्पण, झंडोत्तोलन व अन्य विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये.
इस दौरान युवाओं ने जहां नेताजी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया, वहीं उत्तर बंग उत्सव के एक हिस्से के तहत नेताजी जयंती पर आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में उत्तर बंगाल समेत देश के विभिन्न प्रांतों के हजार से भी अधिक धावकों ने सिलीगुड़ी में दौड़ लगायी. इस मैराथन दौड़ को बंगला फिल्मों के चर्चित फिल्म मेकर अंजन दत्त व अभिनेत्री अंकिता चक्रवर्ती के अलावा उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने हरी झंडी दिखायी और धावकों का हौसला अफजायी किया.
इस मैराथन दौड़ को तीन भागों में विभक्त किया गया था. 42.5 किलोमीटर की दौड़ को दो घंटे 33 मिनट 47 सेकेंड में पूरा करने के लिए राजस्थान के सत्य भाम को प्रथम, दो घंटा 37 मिनट 42 सेकेंड में पूरा करने के लिए उत्तराखंड के अनु एस जे को द्वितीय एवं दो घंटा 41 मिनट 44 सेकेंड में पूरा करने के लिए झारखंड के विट्टूराम प्रजापति को तृतीय बेहतर धावक घोषित किया गया. आठ किलोमीटर के मैराथन दौड़ में युवकों में कालिम्पोंग के रमेश तामांग व युवतियों में सिलीगुड़ी की बेबी खातून को बेहतरीन धावक घोषित किया गया.
वहीं ड्रिम रन में 500 से भी अधिक धावक शामिल हुए. तृणमूल कांग्रेस की सेवा दल जयहिन्द वाहिनी के बैनरतले स्थानीय बाघाजतीन पार्क से रंगारंग विशाल शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो का परिभ्रमण किया. स्थानीय हाथीमोड़ पहुंच कर नेताजी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया.
तृणमूल कांग्रेस के उत्तर बंगाल इकाई के चेयरपर्सन व उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव, नान्टू पाल, कृष्णचन्द्र पाल, मदन भट्टाचार्य, संजय पाठक, आलोक चक्रवर्ती समेत सभी तृणमूल समर्थकों ने नेताजी के मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पण की गई. गौतम देव की अगुवाई में युवाओं ने नेताजी की मूर्ति को साक्षी मानकर जिंदगी भर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया एवं उनके अधूरे सपनों को साकार करने का भी प्रण लिया. जयहिन्द वाहिनी के युवा स्वयंसेवक एवं कार्यक्रम संयोजक मुकेश देवसरिया (अग्रवाल) व कमल गोयल ने बताया कि आज नेताजी के सामने जयहिन्द वाहिनी के सभी स्वयंसेवकों ने निष्पक्ष समाज सेवा करने एवं पार्टी को सांगठनिक रूप से मजबूत बनाने का भी शपथ ली.
वहीं नेताजी जयंती को राष्ट्रीय छुट्टी घोषित करने एवं बंगाल रेजीमेंट गठन की मांग को लेकर आमरा बंगाली के बैनरतले रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में बंगाल वेशभूषा में लोग शामिल हुए एवं नेताजी के टैबलो के साथ पूरे शहर की परिक्रमा की गई. फुलेश्वरी बाजार के निकट रवीन्द्र भवन स्थित आमरा बंगाली कार्यालय से शोभा यात्रा शुरू हुई. आमरा बंगाली के केन्द्रीय सांगठनिक सचिव वासुदेव साहा, केन्द्रीय प्रवक्ता खुशी रंजन मंडल, केन्द्रीय सह सचिव बकुल राय, जिला सदस्य हराधन भौमिक, गौरी साहा, विरला राय, सुभाष महतो के नेतृत्व में शोभायात्रा का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें