19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोजमुमो के विरोध में उतरी बांग्ला बचाओ कमेटी

सिलीगुड़ी: तेलंगाना अलग राज्य की चिंगारी फिर से जलते ही पहाड़ की राजनीति फिर धधकने लगी है. अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर 72 घंटे का गोजमुमो ने पहाड़ बंद बुलाया है, वहीं दूसरी ओर बंगाल बंटवारे के विरूद्ध विभिन्न संगठनों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है. सोमवार को वेनश मोड़ पर गोजमुमो सुप्रीमो […]

सिलीगुड़ी: तेलंगाना अलग राज्य की चिंगारी फिर से जलते ही पहाड़ की राजनीति फिर धधकने लगी है. अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर 72 घंटे का गोजमुमो ने पहाड़ बंद बुलाया है, वहीं दूसरी ओर बंगाल बंटवारे के विरूद्ध विभिन्न संगठनों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है. सोमवार को वेनश मोड़ पर गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरूंग का पुतला फूंका गया.

बांग्ला व बांग्ला भाषा बचाओ कमेटी के संयोजक डॉ. मुकुंद मजूमदार ने बताया कि गोजमुमो की मांग अनैतिक है. 1950 के बाद के नागरिक है. ये भूमि पुत्र नहीं है. 1950 के भारत -नेपाल संधिक के अनुसार इनकी पहचान जरूरी है. बंगाल को किसी हाल में बंटने नहीं देंगे. अलग गोरखालैंड की मांग दूर है, हम एक इंच जमीन तक नहीं देंगे. उन्होंने बताया कि हम गोरखालैंड की मांग के विरूद्ध में 19 अगस्त को बंगाल बंद बुलायेंगे. गोरखालैंड अलग राज्य की मांग के विरोध में वेनश मोड़ पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

इस अवसर पर कमेटी के चिनमय चक्रवर्ती जो असम के पूर्व मजिस्ट्रेट रह चुके है, शिवानंद गोस्वामी, मधुसूदन सेन, सदानंद मित्रो सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें