एसजीडीए घोटाले में हो रही पूछताछ

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी- जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण ( एसजेडीए ) घोटाला मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगते जा रही है. भुवनेश्वर से गिरफ्तार ठेकेदार अजय मित्र व तापस बोस रिमांड पर पूछताछ के बाद पुलिस को कुछ सुराग मिला है. इस आधार पर पुलिस सिलीगुड़ी के विधायक व एसजेडीए के पूर्व चेयरमैन रूद्रनाथ भटचार्य व एसजेडीए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 6:21 AM

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी- जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण ( एसजेडीए ) घोटाला मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगते जा रही है. भुवनेश्वर से गिरफ्तार ठेकेदार अजय मित्र व तापस बोस रिमांड पर पूछताछ के बाद पुलिस को कुछ सुराग मिला है. इस आधार पर पुलिस सिलीगुड़ी के विधायक व एसजेडीए के पूर्व चेयरमैन रूद्रनाथ भटचार्य व एसजेडीए के पूर्व सीइओ जी किरण कुमार के बॉडी गार्ड को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहा कि दोनों के बॉडी गार्ड को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है. अभी तक कुछ खास खुलासा नहीं हो पाया है. सूत्रों के मुताबिक विधायक व पूर्व सीइओ से भी पूछताछ हो सकती है.

विधायक व पूर्व सीइओ को भी शक के घेरे में लेकर पुलिस देख रही है. अभी तक तो बहुत से एसजेडी घोटाने से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हो गयी है. कौन बड़ा दिग्गज इस मामले में गिरफ्तार होता है, इसी पर सभी की निगाहें टिकी है. मालूम हो कि विगत महीने एसजेडीए में करोड़ों रुपयों का घोटाला का मामला सामने आया था. इस घोटाला मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी अभी तक हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version