बेलगाछी स्कूल को जीटीए में शामिल नहीं होने देंगे : आविप
सिलीगुड़ी: नक्सलबाड़ी स्थित बेलगाछी चाय बागान, बेलगाछी हिंदी हाइस्कूल व प्राथमिक स्कूल के साथ जीटीए और बंगाल सरकार राजनीति कर रही है. यह स्कूल जीटीए में नहीं है, लेकिन इसे जीटीए में शामिल करने की मांग की जा रही है. हम किसी भी हालत में जीटीए में शामिल नहीं होना चाहते है. यह कहना है […]
सिलीगुड़ी: नक्सलबाड़ी स्थित बेलगाछी चाय बागान, बेलगाछी हिंदी हाइस्कूल व प्राथमिक स्कूल के साथ जीटीए और बंगाल सरकार राजनीति कर रही है. यह स्कूल जीटीए में नहीं है, लेकिन इसे जीटीए में शामिल करने की मांग की जा रही है.
हम किसी भी हालत में जीटीए में शामिल नहीं होना चाहते है. यह कहना है आदिवासी विकास परिषद (आविप) तराई डुवार्स कमेटी के सचिव राजेश टोप्पो का. वह मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इस घटना को लेकर आविप के साथ सीटू व आइएनटीयूसी ने भी अपना समर्थन दिया.
सचिव राजेश टोप्पो ने बताया कि 15 जुलाई को हमने अपनी मांग को लेकर आंदोलन किया था. प्रशासन ने हमें 15 दिन का समय दिया था. लेकिन 15 भीतर प्रशासन ने कोई जवाब नहीं दिया. हमने सिलीगुड़ी महकमा शासक के मार्फत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन सौंप चुके है. इसे लेकर विधायक शंकर मलाकार व उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव को ज्ञापन सौंपा गया. सचिव ने बताया कि इस क्षेत्र में 90 फीसदी आदिवासी, पांच फीसदी हिंदी भाषी और पांच फीसदी अन्य है. ऐसे में इसे किस तरह जीटीए में शामिल किया जा सकता है.