सेना में बहाली के नाम पर ठगी
सिलीगुड़ी: आर्मी व बीएसएफ में भर्ती कराने के नाम पर आम लोगों से पैसा ऐंठने वाला ठग गिरोह उत्तर बंगाल में सक्रिय हो गया है. ऐसे ही मामले में माटीगाड़ा पुलिस ने विगत दिनों पहले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक के पास से […]
सिलीगुड़ी: आर्मी व बीएसएफ में भर्ती कराने के नाम पर आम लोगों से पैसा ऐंठने वाला ठग गिरोह उत्तर बंगाल में सक्रिय हो गया है. ऐसे ही मामले में माटीगाड़ा पुलिस ने विगत दिनों पहले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक के पास से कुछ फर्जी दस्तावेज भी बरामद किये गये थे. उत्तर बंगाल में सक्रिय ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि किसी के साथ ऐसे मामले आये तो वह पुलिस को इसकी जानकारी दें. पुलिस तुरंत ऐसे लोगों को गिरफ्तार करेगी.
गिरफ्तार युवक से पूछताछ की गयी थी. पर ऐसे किसी गिरोह का पता नहीं चल पाया. इसी ठगी की घटना को रोकने के लिए आर्मी से भी मदद ली जायेगी. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति आर्मी,पुलिस या किसी भी तरह के अर्धसैनिक बलों में भर्ती कराने की बात कहता है तो इसकी इसकी जानकारी पुलिस को दें. ऐसे बहुत से गिरोह सक्रिय है, जो आम लोगों को भरमा कर पैसे ऐंठ रहे हैं.